Google Fined: गूगल पर लगा इतना बड़ा जुर्माना, जितना पैसा पूरी धरती पर नहीं, जानें पूरा मामला

Google Fined In Russia: यह जुर्माना गूगल द्वारा प्रो-क्रेमलिन मीडिया आउटलेट्स के खातों को बहाल करने से इनकार करने के कारण लगाया गया है.

By Rajeev Kumar | October 30, 2024 5:34 PM

Google Fined by Russian Court: रूस (Russia) की एक अदालत (Court) ने गूगल (Google) पर लगभग 2.5 डेसिलियन डॉलर (USD 2.5 Decillion) का जुर्माना (Fine) लगाया है. डेसिलियन (What Is Decillion) में एक के बाद 36 जीरो होते हैं. यह जुर्माना गूगल द्वारा प्रो-क्रेमलिन मीडिया आउटलेट्स के खातों को बहाल करने से इनकार करने के कारण (Why Google Fined In Russia) लगाया गया. यह राशि विश्व बैंक (World Bank) द्वारा अनुमानित वैश्विक जीडीपी (Global GDP) 100 ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक है.

Google Fined by Russian Court: वजह क्या है?

2020 में, गूगल (Google) के स्वामित्व वाले यूट्यूब (YouTube) ने अमेरिकी प्रतिबंधों (US Restrictions) के चलते अति-राष्ट्रवादी रूसी चैनल त्सारग्राद (Tsargrad) को बैन (Banned) कर दिया था. इसके बाद, 17 रूसी मीडिया स्टेशनों ने गूगल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिनमें पुतिन के रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाला चैनल ज्वेज्दा भी शामिल था.

Google Fined by Russian Court: हर हफ्ते दोगुना हो जाएगा जुर्माना

मामले की अदालती कार्यवाही में सुनवाई के दौरान, अदालत ने गूगल पर दैनिक 100,000 रूबल (लगभग 1,025 डॉलर) का जुर्माना लगाया, जो हर हफ्ते दोगुना हो जाता है. अदालत ने गूगल को इन चैनलों को जल्द से जल्द बहाल करने का आदेश भी दिया है.

Google Fined by Russian Court: उतना पैसा पूरी धरती पर नहीं

गूगल पर लगाये गए जुर्माने की यह राशि कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व बैंक द्वारा अनुमानित वैश्विक जीडीपी लगभग 100 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है. बताते चलें कि गूगल ने हमारे इंटरनेट उपयोग के तरीके को भले ही नये सिरे से परिभाषित किया है, लेकिन उसपर भारी जुर्माना लगाया जाना कोई नयी बात नहीं है. पिछले 10 वर्षों में, टेक जायंट पर दुनिया भर में अनुमानित 14 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है.

Google दिलायगा Gold Loan, मंच होगा G-Pay का

Google Search: पकड़ी जाएगी चालाकी, आसान होगी AI से बने कंटेंट की पहचान

Google Search से चुटकियों में हट जाएगा Deepfake Content, तरीका है बड़ा आसान

Google Chrome यूजर्स पर साइबर हमले का खतरा, यह है बचने का तरीका

Next Article

Exit mobile version