Sam Altman की OpenAI के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में वापसी, 3 महीने पहले हुए थे बाहर

सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ओपनएआई (OpenAI) के बोर्ड में फिर से शामिल होने जा रहे हैं. इस मामले में कंपनी ने अपनी आंतरिक जांच में पाया है कि ऑल्टमैन को गलत तरीके से निकाला गया.

By Rajeev Kumar | March 18, 2024 3:13 PM

Sam Altman Rejoins OpenAI Board : चैटजीपीटी निर्माता कंपनी ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन कंपनी के बोर्ड में वापस आ गए हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ने लगभग तीन महीने पहले सैम ऑल्टमैन को उनके पद से हटाया और उन्हें कंपनी से भी बाहर कर दिया था. इस घटना के कुछ ही दिन बाद सैम ऑल्टमैन कंपनी के शीर्ष कार्यकारी के रूप में वापस लौट आये थे. कंपनी ने इस मामले की अपनी आंतरिक जांच में पाया है कि सैम ऑल्टमैन को निकाले जाने का तरीका गलत था.


ChatGPT का यह नया फीचर आपके सवालों का बोल कर देगा जवाब, अब आपका काम होगा और भी आसान

ऑल्टमैन के साथ 3 नये डायरेक्टर्स भी आये

ओपनएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैम ऑल्टमैन तीन नये निदेशकों के साथ चैटजीपीटी निर्माता के बोर्ड में लौट गए हैं. ओपनएआई ने कहा कि वह सैम ऑल्टमैन के साथ ही साथ, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के पूर्व सीईओ सू डेसमंड हेलमैन, सोनी एंटरटेनमेंट के पूर्व अध्यक्ष निकोल सेलिगमैन और इंस्टाकार्ट के सीईओ फिदजी सिमो सहित नये निदेशकों की नियुक्ति कर रहा है.

मालूम हो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करनेवाली कंपनी ओपनएआई ने लगभग तीन महीने पहले सैम ऑल्टमैन को उनके पद से हटाते हुए उन्हें कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि कुछ दिनों ही बाद वह कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में लौट आये थे.

AI की दुनिया में चैटबॉट ‘हनुमान’ की होगी एंट्री, मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, Jio ब्रेन पर भी हो रहा काम

30 हजार से अधिक दस्तावेजों की समीक्षा

ओपनएआई बोर्ड की स्पेशल कमिटी ने रिव्यू पूरा होने का ऐलान किया और सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन के ओपनएआई के नेतृत्व पर अपना पूरा भरोसा जताया. कानूनी फर्म विल्मरहेल ने बोर्ड के सदस्यों, कर्मचारियों का साक्षात्कार लिया और नतीजे पर पहुंचने के लिए 30 हजार से अधिक दस्तावेजों की समीक्षा की. ओपनएआई बोर्ड के प्रेसिडेंट ब्रेट टेलर ने बयान जारी कर कहा कि हमने सर्वसम्मति से निष्कर्ष निकाला है कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ग्रॉकमैन ओपनएआई के लिए सही लीडर्स हैं.

Next Article

Exit mobile version