Samsung Galaxy F55 5G Price in India: सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी फ्लैगशिप सीरीज का नया फोन सैमसंग गैलेक्सी F55 5G आज भारत में लॉन्च कर दिया है. साउथ कोरियन कंपनी ने इसे कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है. हैंडसेट का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका वेगन लेदर बैक पैनल डिजाइन है. सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी को 2024 का सबसे हल्का लेदर डिजाइन वाला स्मार्टफोन भी कहा जा रहा है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और खूबियों की डीटेल-
Samsung Galaxy F55 5G के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी F55 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC प्रॉसेसर मिलता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है. सैमसंग का यह फोन 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है और इस हैंडसेट को 5,000mAh की बैटरी पावर देती है.
Samsung यूजर्स की मौज! इन डिवाइसेस में OneUI 6.1 अपडेट के साथ मिलेंगे Galaxy AI फीचर्स
Samsung Galaxy F55 5G का कैमरा कैसा है?
Galaxy F55 5G फोन कैमरा के मामले में भी दमदार है. इस गैलेक्सी डिवाइस में OIS के साथ 50 MP प्राइमरी सेंसर, 5 MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है. गैलेक्सी फोन के फ्रंट में 50 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. ऐसे में यह फोन रील्स बनानेवालों के लिए बेस्ट हो सकता है.
Samsung Galaxy F55 5G के कनेक्टिविटी फीचर्स कैसे हैं?
सैमसंग गैलेक्सी एफ55 के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इस डिवाइस में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4जी एलटीई, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.
Best Phones: 25000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स पर डालें एक नजर
Samsung Galaxy F55 5G अपडेट और पैचेज कब तक मिलेंगे?
सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 14-बेस्ड वन यूआई 6.1 चलता है, जिसमें सैमसंग चार साल के एंड्रॉयड ओएस अपडेट और पांच साल के रेगुलर पैच देने का वादा कर रही है.
Samsung Galaxy F55 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता क्या है?
सैमसंग गैलेक्सी F55 की भारत में कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है. यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है. 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, फोन के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है. इस फोन को एप्रिकॉट क्रश और रेसिन ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. यह फोन आज शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट और सैमसंग इंडिया से खरीदा जा सकता है.
सैमसंग के इस फोन पर लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का यूज करके फोन खरीदने पर सैमसंग 2,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है. फोन के साथ आप सैमसंग का 45W USB PD PPS फास्ट चार्जर सिर्फ 499 रुपये में पा सकते हैं. जबकि इसके अलावा, Galaxy Fit 3 आपको केवल 1,999 रुपये में मिल जाएगा.