Rs 4499 में अपने नाम करें Samsung Galaxy S21 FE, यहां है जबरदस्त ऑफर

Samsung Galaxy S21 FE 128GB Price & Offer : गैलेक्सी S21 FE स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट से लैस है, जिसे सैमसंग ने 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा है.

By Rajeev Kumar | July 30, 2024 7:20 AM

Samsung Galaxy S21 FE 128GB Price: सैमसंग की गैलेक्सी फ्लैगशिप का एस21 एफई स्मार्टफोन का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल सस्ते में खरीदा जा सकता है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 69,999 रुपये है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर जो शानदार ऑफर्स दिये जा रहे हैं, उनका फायदा उठाकर आप इस फोन को केवल 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Galaxy S21 FE के इस मॉडल को इस वक्त 42 हजार रुपये की भारी छूट के साथ 27,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है. वहीं, एक्सचेंज ऑफर के तहत डिवाइस पर फ्लिपकार्ट 21,000 रुपये तक का डिस्काउंट छूट दे रही है. हालांकि इसके लिए एक्सचेंज किया जानेवाला फोन बेहतर मॉडल और क्वालिटी वाला होना चाहिए. इसके साथ ही, फोन की खरीद के लिए अगर आप सैमसंग एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 5 प्रतिशत छूट और मिल जाएगी. वहीं, फ्लिपकार्ट यूपीआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत की छूट की पेशकश की जा रही है.

Samsung galaxy s21 fe price and offer

12GB RAM, खूबसूरत डिजाइन और बड़ी बैटरी के साथ POCO F6 Deadpool Edition कैसा फोन है?

9 To 5 Job Dying: क्या खत्म हो जाएगा नौकरियों का वजूद? LinkedIn के को-फाउंडर ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी

Starlink Satellite Internet: एलन मस्क ने शुरू कर दी गजब की सर्विस, बिना सिम एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी पकड़ेगी रफ्तार

OpenAI ने लॉन्च किया SearchGPT, गिर गये Google के भाव

मेटा एआई का हिंदी में कैसे करें इस्तेमाल?

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE में है स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट

गैलेक्सी S21 FE स्नैपड्रैगन 888 5G चिपसेट से लैस है, जिसे सैमसंग ने 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा है. यह हैंडसेट आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 12 पर बूट करता है और 2G, 3G, 4G और 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला है. हैंडसेट में 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है. सैमसंग के इस फोन को लंबे बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,500mAh की बैटरी मिली हुई है.

कैमरा पर दिल हार बैठेंगे आप

गैलेक्सी S21 FE स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे मिलते हैं, जिसमें 1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट वाला 12MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल जूम और 30x स्पेस जूम सपोर्ट के साथ 8MP का कैमरा शामिल है. हैंडसेट के दोनों कैमरा सेटअप अपने आप में बेहतर क्वालिटी में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने में सक्षम हैं.

Technology Trending Video

Next Article

Exit mobile version