24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन भारत में बनेंगे, इस दिन से शुरू होगी सेल

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन - गैलेक्सी एस24 सीरीज काे अनवील किया है. इसमें एआई आधारित ऐप्लिकेशन पर खासतौर से ध्यान दिया गया है. सैमसंग घरेलू बिक्री के साथ ही निर्यात के लिए अपने भारतीय कारखाने में गैलेक्सी एस24 सीरीज के स्मार्टफोन बनाने की घोषणा की है.

Samsung Galaxy S24 Series Price in India : सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) में अपने गैलेक्सी एस24 सीरीज (Samsung Galaxy S24 series) को लॉन्च कर दिया है और कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की भारत में आधिकारिक कीमतें भी बता दी हैं. सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के बेस वेरिएंट गैलेक्सी एस24 की कीमत 79,999 रुपये से शुरू होती है.

AI से लैस हैं गैलेक्सी एस24 सीरीज स्मार्टफोन्स

कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर सैमसंग घरेलू बिक्री के साथ ही निर्यात के लिए अपने भारतीय कारखाने में नवीनतम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से युक्त गैलेक्सी एस24 श्रृंखला के स्मार्टफोन बनाने की भी घोषणा की है. सैमसंग कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

Also Read: Generative AI फीचर्स के साथ आयी Samsung Galaxy S24 सीरीज, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगी कई खूबियां

कैसे हैं फीचर्स?

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन – गैलेक्सी एस24 सीरीज काे अनवील किया है. इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित ऐप्लिकेशन पर खासतौर से ध्यान दिया गया है. इसमें हिंदी सहित चुनिंदा भाषाओं में तत्काल वॉयस कॉल और संदेश अनुवाद, बेहतर छवि संपादन, कंटेंट निर्माताओं को लुभाने के लिए बेहतर कैमरा और मजबूत डिस्प्ले के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर ग्लास जैसे फीचर शामिल हैं.

प्री-बुकिंग और सेल कब से?

सैमसंग इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ जेबी पार्क ने कहा, यह एक भविष्य का उपकरण है. दुनिया एआई के बारे में अगली बड़ी चीज की बात कर रही है, जबकि गैलेक्सी एस24 श्रृंखला इसे आपके सामने सीधे लेकर आ रही है. मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि गैलेक्सी एस24 श्रृंखला का विनिर्माण भारत में हमारे नोएडा कारखाने में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत में उपभोक्ता 18 जनवरी से गैलेक्सी एस24 श्रृंखला के स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं और इसकी बिक्री 31 जनवरी से शुरू होगी.

Also Read: Samsung Galaxy Ring से उठा पर्दा, AI आधारित फीचर्स के साथ रखेगी हेल्थ पर नजर

79,999 रुपये से 1,59,999 रुपये तक है कीमत

सैमसंग ने गैलेक्सी एस24 श्रृंखला के स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता आठ जीबी सिस्टम मेमोरी (रौम) और 256 जीबी स्टोरेज मेमोरी (रैम) से लेकर 12 जीबी रौम और एक टेराबाइट (टीबी) रैम तक रखी है. ये स्मार्टफोन भारत में 79,999 रुपये से 1,59,999 रुपये के दायरे में उपलब्ध होगा. पार्क ने कहा- सैमसंग में, हमें भारत में प्रीमियम उत्पादों को बढ़ावा देने पर गर्व है. मुझे विश्वास है कि भारत गैलेक्सी एस24 को संचालित करके एआई क्रांति को अपनाने में सबसे आगे होगा.

गैलेक्सी एस24 सीरीज की पूरी रेंज भारत में तैयार होगी

सैमसंग इंडिया के मोबाइल व्यवसाय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू पुलन ने कहा कि पूरी एस24 श्रृंखला का विनिर्माण भारत के साथ ही दुनिया के अन्य हिस्सों के लिए भी किया जाएगा. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा- गैलेक्सी एस24 सीरीज की पूरी रेंज भारत में तैयार की जाएगी और हम इसे भारत से दुनिया के लिए भी उपलब्ध कराएंगे.

Also Read: Samsung Galaxy S24 Ulta vs Iphone 15 Pro Max: दोनों में से कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा स्मार्ट
Also Read: Apple vs Samsung : ऐपल ने सैमसंग से छीना नंबर-1 का ताज, यहां जानें टॉप-5 में कौन-कौन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें