Samsung Galaxy S25 Series हो गई लॉन्च, आये 3 पावर-पैक्ड स्मार्टफोन, जानिए कौन से फीचर खास

Samsung Galaxy S25 Series Launched: सैमसंग ने Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy S25 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसमें S25, S25+ और S25 Ultra मॉडल शामिल हैं. इन स्मार्टफोन्स में 1TB तक स्टोरेज, QHD+ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रॉसेसर, शानदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स हैं.

By Rajeev Kumar | January 23, 2025 12:08 AM

सैमसंग ने Galaxy Unpacked Event 2025 में अपनी Samsung Galaxy S25 Series लॉन्च कर दी है. इसमें Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल हैं. इस सीरीज में AI और अन्य अपग्रेड फीचर्स दिये गए हैं. सभी डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रॉसेसर के साथ आये हैं, जो बेहतर ऑन-डिवाइस प्रॉसेसिंग पावर और प्रोविजुअल इंजन ऑफर करता है. S25 Ultra में 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन भी उपलब्ध है. यह सीरीज कंपनी के सबसे एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आई है.

Samsung Galaxy S25 Ultra Specifications

सैमसंग Galaxy S25 Series में टॉप-एंड मॉडल में 6.9 इंच की QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, विजन बूस्टर और अडैप्टिव कलर टोन जैसी सुविधाओं को सपोर्ट करती है. फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रॉसेसर और गैलेक्सी AI का सपोर्ट है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP अल्ट्रावाइड, 200MP वाइड, 50MP टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल जूम) और 10MP टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) है, जबकि सेल्फी के लिए 12MP सेंसर है. स्टोरेज ऑप्शन 12GB+1TB, 12GB+512GB और 12GB+256GB में उपलब्ध हैं. इसमें 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे 30 मिनट में फोन को 0-60% चार्ज किया जा सकता है. फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलता है और इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth v5.4 जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं हैं. इसे IP68 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग भी मिली है.

Samsung Galaxy S25+ Specifications

सैमसंग Galaxy S25 Plus में 6.7 इंच की QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, विजन बूस्टर और अडैप्टिव कलर टोन को सपोर्ट करती है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रॉसेसर और 12MP+50MP+10MP कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए 12MP सेंसर दिया गया है. स्टोरेज ऑप्शन 12GB+512GB और 12GB+256GB में उपलब्ध हैं. फोन में 4900mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. यह Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलता है और Wi-Fi 7, Bluetooth v5.4 कनेक्टिविटी ऑफर करता है. IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित है.

Samsung Galaxy S25 Specifications

सैमसंग Galaxy S25 में 6.2 इंच की फुलHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, विजन बूस्टर और अडैप्टिव कलर टोन के साथ आती है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रॉसेसर है और कैमरा सेटअप में 12MP+50MP+10MP लेंस शामिल हैं, जबकि सेल्फी के लिए 12MP सेंसर है. स्टोरेज ऑप्शन 12GB+512GB, 12GB+256GB और 12GB+128GB में उपलब्ध हैं. फोन में 4000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. यह Android 15 बेस्ड One UI 7 पर चलता है और Wi-Fi 7, Bluetooth v5.4 जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान करता है. IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ यह फोन पानी और धूल से सुरक्षित है.

OnePlus 13 पर बंपर डिस्काउंट, ऑफर्स जानकर फटाफट कर लेंगे बुकिंग

Apple ने नये फीचर्स और बग फ्री एक्सपीरिएंस के साथ रिलीज किया iOS 18.2.1 Update

Next Article

Exit mobile version