Samsung Galaxy S25 Ultra: लॉन्च से पहले सामने आये ये बेहतरीन फीचर्स, जानिए पिछले मॉडल से कितना अलग

Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा 22 जनवरी को लॉन्च होने वाला है. इस स्मार्टफोन में टाइटेनियम फ्रेम और बड़ा डिस्प्ले होगा. साथ ही इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन प्रॉसेसर भी मिलेगा. आइए जानें अब तक क्या जानकारी आयी है सामने-

By Rajeev Kumar | January 7, 2025 1:00 PM

Samsung Galaxy S25 Ultra: सैमसंग फैंस के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है, जो काफी दिनों से Samsung Galaxy S25 Ultra के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. Samsung Galaxy S series (Galaxy S25, Galaxy S25+ और Galaxy S25 Ultra) फोन्स की लॉन्च डेट की बात करें तो 22 जनवरी 2025 को सैमसंग अपने आने वाले इवेंट Galaxy Unpacked में करेगा.

Samsung Galaxy S25 Ultra : डिजाइन कैसा होगा?

Samsung Galaxy S25 Ultra की डिजाइन की बात करें तो यह पिछले मॉडल Galaxy S24 की तुलना में स्लिम होगा. टेक वर्ल्ड के टिप्स्टर Ice Universe (@UniverseIce) ने Galaxy S25 सीरीज के स्क्रीन प्रोटेक्टर्स के पिक्चर्स शेयर किये हैं, जो पतले बेजल्स की ओर इशारा करते हैं. अगर हम फोन के कोनों (Edges) की बात करें तो S25 में हमें घुमावदार कोनों (Curved Edges) के साथ फ्लैट स्क्रीन देखने को मिलेंगे, जो S24 से बड़े होंगे. इससे फोन का लुक मॉडर्न और स्लिम दिखेगा.

Samsung Galaxy S25 Ultra : स्पेसिफिकेशंस कैसे होंगे?

Samsung Galaxy S25 Ultra की कैमरा की बात करें, तो हमें इसमें क्वॉड कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें मुख्य कैमरा 200 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल सकता है. साथ ही, हमें एक 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलेगा. Galaxy S25 Ultra में Samsung की Galaxy AI फीचर्स भी होने की उम्मीद है, जो यूजर्स का अनुभव और बेहतर बनाएंगे.

Galaxy S25 सीरीज के प्रॉसेसर की बात करें, तो यह लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 चिपसेट हो सकता है और यह 16GB तक RAM के साथ 512 GB/1TB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दे सकता है. वहीं, S25 Ultra की बैटरी की बात करें तो इसमें हमें 5000 mAh की मिल सकती जो Galaxy S24 में भी थी.

Galaxy S25 Ultra के बारे में कुल मिलाकर, अभी तक मिली तमाम जानकारियों के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि यह नयी सीरीज पहले की तुलना में स्लिमर डिजाइन, बेहतर कैमरा फीचर्स और पावरफुल प्रॉसेसर के साथ आने की संभावना है, जिससे सैमसंग के फैन्स को एक शानदार स्मार्टफोन अनुभव मिलने वाला है.

Samsung Galaxy S23 FE 256GB पर 55 प्रतिशत की छूट! Flipkart पर सबसे बड़ी डील

Next Article

Exit mobile version