Navratri Festival: Festive Season की सेल में सैमसंग ने स्मार्टफोन सेगमेंट में ऐपल को पीछे छोड़कर परचम लहरा दिया है. फेस्टिव के पहले फेज में सैमसंग संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ स्मार्टफोन खंड में शीर्ष पर रही है. सेमीकंडक्टर सूचना मंच टेक इनसाइट्स ने कहा कि उपभोक्ताओं ने 26 सितंबर से छह अक्टूबर के बीच आयोजित त्योहारी सेल के दौरान 10 लाख से अधिक आईफोन खरीद डाले.
सैमसंग पहले, ऐपल दूसरे स्थान पर
टेक इनसाइट ने मंगलवार को प्रकाशित एक ब्लॉग में कहा, त्योहारी सेल के पहले दौर में सैमसंग 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ स्मार्टफोन की बिक्री में सबसे आगे रही, जबकि ऐपल दूसरे स्थान पर रही. प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों- अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपने मंच पर त्योहारी सेल आयोजित की थी, जिसमें ग्राहकों के लिए कई तरह की छूट एवं आकर्षक पेशकश भी की गई थी.
नवरात्रि पर ऑफलाइन बिक्री ने भी पकड़ ली रफ्तार
ब्लॉग में कहा गया है कि सैमसंग फ्लिपकार्ट और अमेजन पर त्योहारी बिक्री का मुख्य प्रायोजक भी थी जिससे इसे अतिरिक्त बढ़ावा मिला. टेक इनसाइट्स का अनुमान है कि त्योहारी बिक्री के पहले चरण की अवधि में हुई कुल स्मार्टफोन बिक्री में ऑनलाइन बिक्री का हिस्सा 78 प्रतिशत रहा. नवरात्रि की शुरुआत के साथ ऑफलाइन बिक्री ने भी रफ्तार पकड़ ली थी.
ऐपल ने चौंकाया
इस त्योहारी सेल में दिग्गज कंपनी ऐपल का 16 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहना आश्चर्यजनक रहा. इसमें आईफोन 15 और आईफोन 13 मॉडल की बिक्री का प्रमुख योगदान रहा. ओप्पो समूह (ओप्पो और वनप्लस), शाओमी और रियलमी त्योहारी मौसम के पहले चरण में संख्या के लिहाज से शीर्ष पांच स्मार्टफोन विक्रेता कंपनियों में शामिल रहे.
Apple Diwali Sale: सस्ते मिलेंगे आईफोन्स सहित ऐपल के सभी प्रॉडक्ट्स, इस दिन से शुरू हो रही सेल
20 हजार सस्ता मिलेगा iPhone 15 Pro, यहां है डील