iPhone 14 इससे सस्ता कहीं नहीं मिलेगा, अभी लपक लें ऑफर

Sasta iPhone Kaha Milega : आईफोन 14 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बड़ी छूट के साथ खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे-

By Rajeev Kumar | April 6, 2024 11:47 AM
an image

Sasta iPhone Kaha Milega : नया आईफोन लेने का प्लान कर रहे हैं और पॉकेट इसकी इजाजत नहीं दे रहा है, तो टेंशन न लें. आईफोन 14 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बड़ी छूट के साथ आप खरीद सकते हैं. ऐपल के इस हैंडसेट की मूल कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन आप इसे कहीं सस्ते में खरीद सकते हैं. हम आपको बताते हैं कैसे-

आईफोन 14 पर क्या है ऑफर?

ऐपल आईफोन 14 फ्लिपकार्ट पर 54,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर के तहत हैंडसेट पर 41,000 रुपये तक की छूट दे रहा है. इसके साथ ही, फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट कर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट पाने का भी मौका है. आपको बता दें कि हैंडसेट की वास्तविक कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा कर आप इस फोन को 15 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.

iPhone 16: बड़े अपग्रेड के साथ आ रहा नया आईफोन, ये है लेटेस्ट अपडेट

आईफोन 14 के फीचर्स कैसे हैं?

आईफोन 14 का डिस्प्ले 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED वाला है. इसका रेजॉल्यूशन 2,532×1,170 पिक्सल का है. यह 1,200 निट्स ब्राइटनेस HDR सपोर्ट और फेस ID सेंसर सपोर्ट के साथ आता है. यह ऐपल के 6 कोर प्रॉसेसर वाले A15 चिपसेट से लैस है, जिसे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. लंबे बैकअप के लिए इस हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,279mAh की बैटरी का पावर दिया गया है.

कैमरा की बात

आईफोन 14 के रियर पैनल पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.5 अपर्चर वाला 12MP का मुख्य और f/2.4 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल किया गया है. ऐपल के इस हैंडसेट के फ्रंट में सेल्फी के लिए f/1.9 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा लगा है, जो 1080p और 720p में वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. 2G, 3G, 4G और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करनेवाले इस हैंडसेट का वजन 172 ग्राम है.

1.5 करोड़ का iPhone! यह कंपनी लायी सबसे महंगा स्मार्टफोन, देखें ऐसा क्या है इसमें खास

Exit mobile version