Sasta Recharge Plan: टेलीकॉम टैरिफ महंगे करने के बाद अब सस्ते प्लान्स उतारने की छिड़ी रेस में एयरटेल और जियो से मुकाबला करने के लिए वोडाफोन आईडिया यानी Vodafone Idea (Vi) ने 175 रुपये का नया प्लान पेश किया है. कंपनी ने इसे एक Vi Super Pack बताया है. इसमें यूजर्स को कई बेनेफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं.
Sasta Recharge : 15 OTT Apps का ऐक्सेस
Vodafone Idea Vi Vi के इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 15 OTT Apps का ऐक्सेस मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स वेब सीरीज, फिल्म – सिनेमा सहित और भी कई चीजों का फायदा उठा पाएंगे. इस रीचार्ज के बाद वीआई यूजर्स को SonyLIV, ZEE5, FanCode, Playflix, ManoramaMAX सहित कई प्लैटफॉर्म की सुविधा एक ही ऐप पर नजर आयेगी.
Sasta Recharge : 28 दिनों की वैलिडिटी
Vi के इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को 10GB मोबाइल डेटा ऐक्सेस करने को मिलेगा. Vi के इस रीचार्ज प्लान का फायदा प्रीपेड यूजर्स को देखने को मिलेगा. यहां OTT की कैटेगरी में कई रीचार्ज प्लान मौजूद हैं. Vi का यह रीचार्ज प्लान यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी देता है. प्लान वैलिडिटी के दौरान यूजर्स OTT का आनंद ले सकते हैं. यह प्लान सब्सक्राइब करने से पहले जान लें कि Vi के इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को कॉलिंग और SMS आदि की सुविधा नहीं मिलेगी.
Sasta Recharge : Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए
Vodafone Idea Vi के पोर्टफोलियो में एक कुछ – कुछ इसी तरह 151 रुपये का रीचार्ज प्लान भी है. इसमें यूजर्स को 4GB डेटा ऐक्सेस करने को मिलेगा. इसमें Disney+ Hotstar Subscription का ऐक्सेस मिलेगा. Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए मिलेगा. वहीं, वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में 4GB डेटा का ऐक्सेस सिर्फ 30 दिनों के लिए मिलेगा.
Jio और BSNL के एक साल वाले प्लान में से सस्ता और अच्छा कौन? खुद देख लें अंतर
Jio का नया प्लान : एक बार रीचार्ज करें और 3 महीने से ज्यादा फ्री टॉकटाइम, हर दिन 2GB डेटा पाएं