12GB रैम और 50MP कैमरा वाला Redmi का फोन 10 हजार से भी कम में खरीदने का मौका
Redmi के इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है. इसके तहत पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर आप इस फोन की कीमत पर 9,450 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐसे में अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन में है और मॉडल ठीकठाक है, तो रेडमी का यह नया ब्रांड न्यू फोन सस्ते में आपका हो सकता है.
Sasta Smartphone: कम बजट में अगर आप कोई ऐसा फोन तलाश रहे हैं, जिसमें बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और दमदार कैमरा मिले, तो यह खबर आपके लिए है. Redmi 12 4G फोन को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका है. Redmi 12 4G फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart से सस्ते में खरीद सकते हैं.
Redmi 12 4G फोन में 12GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है. इसके साथ ही, इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी दिये जा रहे हैं. इस फोन में 50MP का कैमरा मिलता है. Redmi 12 4G फोन पर आकर्षक डील्स मिल रही हैं.
Redmi 12 4G फोन पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया है. बात करें कीमत की, तो इसका 12GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आयेगा. फ्लिपकार्ट पर इस फोन को 9,999 में लिस्ट किया गया है.
रेडमी के इस बजट हैंडसेट पर मिलनेवाले ऑफर्स की बात करें, तो इस फोन पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. Flipkart Axis Bank कार्ड से खरीदारी करने पर आप इस फोन पर 5% का डिस्काउंट पा सकते हैं.
Redmi 12 4G एक्सचेंज ऑफर भी है. इसके तहत पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर आप इस फोन की कीमत पर 9,450 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐसे में अगर आपका फोन अच्छी कंडीशन में है और मॉडल ठीकठाक है, तो रेडमी का यह नया ब्रांड न्यू फोन सस्ते में आपका हो सकता है.
Redmi 12 4G के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.79 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,460 पिक्सल) डिस्प्ले है. यह एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G88 प्रॉसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज है.
Redmi 12 4G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर है. सेल्फी के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.