SEBI Saathi 2.0 App: निवेश की मुश्किल बातों को आसान ढंग से बताएगा सेबी का साथी ऐप

SEBI Saathi 2.0 App : सेबी ने इनवेस्टर्स के लिए पर्सनल फाइनांस पर मोबाइल ऐप साथी 2.0 को पेश किया है. इस ऐप में मुश्किल वित्तीय बातों को आसान तरीके से समझाने के उपाय किये गये हैं.

By Agency | June 5, 2024 6:44 PM

SEBI Saathi 2.0 App : पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों के लिए पर्सनल फाइनांस पर मोबाइल ऐप साथी 2.0 को पेश किया है. इस ऐप में गूढ़ वित्तीय धारणाओं को सरल तरीके से समझाने के उपाय किये गये हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बयान में कहा, अद्यतन साथी ऐप को उपयोगकर्ताओं के लिए आसान बनाया गया है. इसमें जटिल वित्तीय अवधारणाओं को सरल बनाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर उपाय किये गये हैं.

ऐप में वित्तीय कैलकुलेटर शामिल हैं. इसमें केवाईसी प्रक्रियाओं, म्यूचुअल फंड, ईटीएफ, शेयर बाजारों में शेयर खरीदने और बेचने, निवेशक शिकायत निवारण व्यवस्था और ऑनलाइन विवाद समाधान (ओडीआर) मंच पेश करने के साथ उसका विश्लेषण उपलब्ध है. इसके अलावा, ऐप पर निवेशकों को उनकी व्यक्तिगत वित्तीय योजना में सहायता करने के लिए तैयार किये गये कई वीडियो उपलब्ध हैं.

अब Google Map से भी चेक कर सकते है Train की Live Location

सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण जी ने इस मौके पर कहा, आज के समय में, जहां सोशल मीडिया कभी-कभी पक्षपातपूर्ण या भ्रामक जानकारी देता है, निवेश से जुड़ी जानकारी के निष्पक्ष और भरोसेमंद स्रोत की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा, साथी ऐप निवेशकों को प्रतिभूति बाजार के बारे में भरोसेमंद और आवश्यक जानकारी के साथ सशक्त बनाता है. यह ऐप विशेष रूप से उन युवा निवेशकों के लिए उपयोगी हो सकता है जो अपनी वित्तीय नियोजन की शुरुआत में हैं.

नारायण ने कहा, ऐप के भीतर ऐसी व्यवस्था की गयी है, जो सामग्री के स्तर पर हमें तेजी से विकसित हो रही बाजार स्थितियों के साथ तालमेल बिठाने की अनुमति देती है. हम साथी ऐप को और बेहतर बनाने के लिए सार्वजनिक सुझाव मांगते हैं. साथी ऐप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version