Loading election data...

Semicon India 2024: अश्विनी वैष्णव ने बताया- कब लागू होगी नयी सेमीकंडक्टर पॉलिसी, इस राज्य के लिए भी गुड न्यूज

Ashwini Vaishnav In Semicon India 2024: केंद्रीय मंत्री ने कहा, हम अब उस चरण में हैं जहां सेमीकॉन प्रोजेक्ट के पहले चरण को पूरा कर लिया गया है, और अब हम सेमीकॉन 2.0 पर काम कर रहे हैं, जो सेमीकॉन 1.0 का नया और उन्नत रूप होगा. नये प्रोजेक्ट को लागू करने में हमें तीन से चार महीने का समय लगेगा.

By Rajeev Kumar | September 11, 2024 4:04 PM
an image

Semicon India 2024: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि सरकार ने सेमीकंडक्टर नीति के दूसरे चरण सेमीकॉन 2.0 पर काम करना शुरू कर दिया है और इसके अगले तीन-चार महीनों में लागू होने की उम्मीद है.

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ने ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के तीन-चार राज्यों ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक सेमीकंडक्टर संयंत्र उत्तर प्रदेश में भी लगाया जाएगा.

वैष्णव ने कहा, हम अब उस चरण में हैं जब सेमीकॉन परियोजना का पहला चरण पूरा हो गया है. अब हम सेमीकॉन 2.0 तैयार कर रहे हैं, जो सेमीकॉन 1.0 का ही विस्तारित रूप होगा. नयी योजना को लागू करने में हमें तीन-चार महीने लगेंगे.

आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकॉन-2024 समिट में हिस्सा लिया. उन्होंने सेमीकंडक्टर की स्थानीय निर्माण क्षमता में निवेश बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि इकोनॉमी के लिए सप्लाई चेन की मजबूती अत्यंत महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने बताया कि सेमीकंडक्टर स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल और एआई तक हर चीज की नींव है. उन्होंने कहा, हमारा सपना है कि दुनिया के हर डिवाइस में भारत में बनी चिप हो. (भाषा इनपुट के साथ)

Semicon India2024 में बोले पीएम मोदी- हमारा सपना है, दुनिया की हर डिवाइस में लगे भारत में बनी चिप

Semiconductor Chip: इसमें ऐसा क्या है जिसके लिए पूरी दुनिया हुई दीवानी? भारत ने भी उठाये बड़े कदम

Exit mobile version