Flipkart से खरीदारी हो गई महंगी, अब हर शॉपिंग पर चुकानी होगी एक्स्ट्रा फीस

Flipkart पर अगर आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग करने की आदत लग गई है, तो यह खबर आपके लिए है. फ्लिपकार्ट ने अपने यूजर्स के लिए प्लैटफॉर्म शुल्क लागू कर दिया है, जिससे अब आपकी ऑनलाइन शॉपिंग महंगी होने वाली है. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 22, 2024 5:15 PM
an image

Flipkart Platform Fee: ऑनलाइन ई-कॉर्मस प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट अब अपने यूजर्स से प्लैटफॉर्म शुल्क लेना चालू कर दिया है. यदि ग्राहक फ्लिपकार्ट की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिये 10,000 रुपये से कम का ऑर्डर करते हैं तो उन्हें प्लेटफॉर्म शुल्क देना पड़ेगा.

फ्लिपकार्ट भी स्विगी और जोमैटो की तरह प्लेटफॉर्म फीस लगाना शुरू कर दिया है. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट बीते 17 अगस्त से प्लैटफॉर्म चार्ज लेना शुरू कर दिया है. यानी अब यूजर्स को कुछ भी ऑर्डर करने से पहले एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.

फ्लिपकार्ट पर कितने रुपये के ऑर्डर के लिए देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज?

ऐसे में अब सवाल है कि यह 3 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज किन यूजर्स पर लगाया जाएगा ? तो ध्यान देने वाली बात यह है कि यह एक्स्ट्रा प्लैटफॉर्म चार्ज स्टैंडर्ड और प्लस दोनों यूजर्स को देना पड़ेगा. यहां कंपनी की तरफ से ऑर्डर की सीमा भी तय की गई है. 10 हजार रुपये से ऊपर का ऑर्डर करने पर आपको ये एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा.

वहीं अगर आप 10 हजार रुपये से कम के शॉपिंग करते हैं, तो आपको 3 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्लिपकार्ट की सब्सिडियरी ब्रांड क्लियरट्रिप और ग्रॉसरी पर फिलहाल ऐसा चार्ज नहीं लिया जा रहा है. फिलहाल अमेजन कोई प्लैटफॉर्म चार्ज अपने ग्राहकों से नहीं ले रहा है.

Rs 4499 में अपने नाम करें Samsung Galaxy S21 FE, यहां है जबरदस्त ऑफर

Flipkart यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब ऐप में मिलेगा Fastag रिचार्ज समेत कई नए फीचर

Flipkart से 6 साल पहले ऑर्डर की चप्पल, डिलीवरी के लिए अब आया कस्टमर केयर का कॉल

गूगल को पसंद आई फ्लिपकार्ट, अब खरीदेगी 35 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी

PhonePe के अलग होने से Flipkart को लगा झटका, Walmart ने कही यह बात

Exit mobile version