SIM Card के बिना कॉल कैसे करें? जानिए यह काम की स्मार्ट ट्रिक

SIM Card Ke Bina Call: अगर आपने कोई नया फोन खरीदा है और उसमें सिम कार्ड लगाये बिना कॉलिंग शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है.

By Rajeev Kumar | October 12, 2024 4:27 PM
an image

SIM Card Ke Bina Call: स्मार्टफोन आजकल हम सबकी जरूरत बन चुका है. किसी की याद आये या कुछ ढूंढना हो या कोई कैलकुलेशन करना हो, हम सबको स्मार्टफोन की याद आती है. नया स्मार्टफोन लेते ही लोग सिम कार्ड लगाकर बात करने का सिलसिला शुरू कर देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना सिम कार्ड लगाये भी कॉलिंग का मजा ले सकते हैं.

अगर आपने कोई नया फोन खरीदा है और उसमें सिम कार्ड लगाये बिना कॉलिंग शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसा आसानी से किया जा सकता है. दरअसल, VoIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) का ऑप्शन कई ऐप्स में मिलता है. इसमें स्काईप और व्हाट्सऐप जैसे पॉपुलर ऐप्स भी शामिल हैं.

अपने फोन में सिम कार्ड लगाये बिना आप आसानी से कॉलिंग कर सकते हैं. ऐसा करने के कई तरीके हैं और आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमें से चुनाव कर सकते हैं. इन ऐप्स की मदद से आप इंटरनेट की मदद से लोगों को कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा वर्चुअल नंबर से भी आप लोगों को कॉल कर सकते हैं. ऐप्स पर जाने के बाद आप नया वर्चुअल नंबर लेकर लोगों से बात कर सकते हैं.

ऊपर बताये गए ऑप्शंस के अलावा, स्मार्टफोन्स में वाई – फाई कॉलिंग का ऑप्शन भी मिलता है. इसे सेटिंग्स में जाकर एनेबल करना होता है. वाई – फाई कॉलिंग की मदद से भी आप बिना सिम कार्ड के भी लोगों को कॉल कर सकते हैं.इसके अलावा, कई सारे ऐप्स भी मौजूद हैं जिनकी मदद से आप बिना सिम कार्ड के कॉल कर सकते हैं. ये स्मार्ट तरीके आजकल कई लोगों द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे हैं जिससे बिना सिम कार्ड के भी लोग एक-दूसरे को कॉल कर सकते हैं.

Reels On WhatsApp: अब व्हाट्सऐप पर भी आप देख सकेंगे इंस्टाग्राम रील्स, जानिए कैसे

मेटा एआई का हिंदी में कैसे करें इस्तेमाल?

बिना फोन नंबर के चलाएं WhatsApp, तरीका है बड़ा आसान

WhatsApp पर थीम बदल सकेंगे यूजर्स, जानिए किन्हें मिलेगा यह खास फीचर

WhatsApp में आ गए Meta AI नये फीचर्स, जानिए आपके किस काम आयेंगे

Exit mobile version