Loading election data...

Xiaomi के इस स्मार्ट फैक्ट्री में बिना इंसान होती है 24 घंटे काम, 1 करोड़ हैंडसेट बनाने का टारगेट सेट

Xiaomi Smart Factory: कंपनी के CEO ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि फैक्‍ट्री के एक कमरे को लेई ने ‘War Room’ का नाम दिया है...

By Vikash Kumar Upadhyay | July 13, 2024 7:25 PM
an image

Xiaomi Smart Factory: बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण ऑटोमेशन को खुब बढ़ावा मिल रहा है. आईटी कंपनी ऑटोमेशन को बहुच ज्यादा तवज्जो दे रही है. इसी बीच अब चीन की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपनी नई ऑटोनॉमस स्मार्ट फैक्ट्री का अनावरण कर दिया है.

अब तक के आए रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी के इस ऑटोनॉमस फैक्ट्री में हफ्ते के सातों दिन, 24 घंटे काम जारी रहता है. खास बात यह है कि शाओमी के इस फैक्ट्री में किसी प्रकार का मानव श्रम का उपयोग नहीं किया जाता है.

गौरतलब हो कि शाओमी की यह ऑटोनॉमस फैक्ट्री एक साल में 1 करोड़ हैंडसेट बना सकती है. इसके साथ ही यह पूरी प्रक्रिया को अनुकूलित करते हुए उत्पादन संबंधी समस्याओं की पहचान और उसमें सुधार भी खुद ही कर सकती है.

शाओमी के नए ऑटोनॉमस फैक्ट्री को लेकर कंपनी के सीईओ लेई जून ने कहा है कि बीजिंग के उत्तर-पूर्वी बाहरी इलाके में चांगपिंग जिले में स्थित 8.60 लाख वर्ग फुट की फैक्ट्री, 2019 में निर्मित एक लैब-स्तरीय स्मार्ट फैक्ट्री के समान काम करती है.

दुनिया में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जहां 24 घंटे काम जारी रहता है. हालांकि, शाओमी की नई फैक्ट्री आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है, जिसकी मदद से प्रोडक्ट को बनाने के दौरान किसी भी समस्या को आसानी से पहचान सकती है और बहुत कम मानव श्रमिकों के बिना उसका समाधान भी कर सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में बनाई गई शाओमी की ऑटोनॉमस फैक्ट्री प्रति वर्ष लगभग 10 लाख फोन बनाती थी और इसी कंपनी ने फोल्डबेल स्मार्टफोन शाओमी मिक्स फोल्ड को बनाया था. फिलहाल कंपनी आगामी फ्लैगशिप मिक्स फोल्ड 4 और मिक्स फ्लिप फोन को बनाने में लगी हुई हैं.

Xiaomi 14 Civi Review: क्यों फ्लैगशिप किलर साबित हो रहा शाओमी का यह फोन?

Xiaomi ने दो नए Bluetooth Speaker किया लॉन्च, अब पानी के अंदर भी मचेगी धूम

Exit mobile version