चीन की ‘दुश्मन’ बनीं कोरियाई और जापानी Smart TV कंपनियां, सेल की लग गई वाट

Smart TV : सैमसंग की बिक्री में 40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई. कुल स्मार्ट टीवी की बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 16 प्रतिशत रही. इसके बाद दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी का स्थान है, जिसने भारत में 43 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल स्मार्ट टीवी बिक्री में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है.

By Rajeev Kumar | May 31, 2024 5:52 PM
an image

Smart TV की बिक्री भारत में मार्च तिमाही में 14 प्रतिशत गिर गई है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि ऊंचे भंडारण तथा कमजोर उपभोक्ता मांग की वजह से 2024 के कैलेंडर साल में स्मार्ट टीवी की बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट आने का अनुमान है.

इसके अलावा, तिमाही के दौरान चीन के ब्रांड के स्मार्ट टीवी की बिक्री में 30 प्रतिशत गिरावट आने के बीच शाओमी को पछाड़कर सैमसंग शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. रिपोर्ट के अनुसार, चीनी ब्रांड की बिक्री में 30 प्रतिशत की गिरावट वनप्लस, हायर और रियलमी जैसे ब्रांड के कारण थी.

10 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट Smart TV, कीमत 5499 से शुरू

पहली तिमाही में सैमसंग की बिक्री में 40 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई. कुल स्मार्ट टीवी की बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 16 प्रतिशत रही. इसके बाद दक्षिण कोरिया की कंपनी एलजी का स्थान है, जिसने भारत में 43 प्रतिशत की वृद्धि के साथ कुल स्मार्ट टीवी बिक्री में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है.

इसमें कहा गया कि चीनी ब्रांड एमआई और टीसीएल ने बिक्री में क्रमशः दो और चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. इनकी बाजार हिस्सेदारी क्रमश: 12 प्रतिशत और सात प्रतिशत रही.

सोनी ने जनवरी-मार्च अवधि में बिक्री में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जिसकी कुल भारतीय स्मार्ट टीवी बिक्री में सात प्रतिशत की हिस्सेदारी रही.

Xiaomi Smart TV A Series : 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आये शाओमी के 3 नये स्मार्ट टीवी, जानें खूबियां

Exit mobile version