New Smartphone खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, बचेंगे पैसे
Smartphone Buying Guide: मौजूदा समय में हर चीज ऐप पर स्विच हो गया है. ऐसे में आपके नए फोन में कम से कम 6 जीबी का रैम होना बहुत जरूरी है. अगर 8 जीबी का रैम मिल जाए तो बहुत बढ़िया...
Smartphone Buying Guide: बदलती टेक्नोलॉजी के दौर में स्मार्टफोन सबकी जरूरी बन गई है, जो पुराने स्मार्टफोन यूजर्स हैं वे एआई के कुछ टॉप फीचर्स पाने के लिए नए स्मार्टफोन लेने की प्लान करते हैं. फीचर्स फोन वाले यूजर्स स्मार्टफोन पर स्विच करने की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि मौजूदा समय में स्मार्टफोन एक जरूरत सी बन गई है. यही कारण है कि इन दिनों हम आए दिन नए फोन के लांच होने की खबर सुनते हैं. लगभग हर रोज कोई ना कोई कंपनी अपने नए फोन को लॉन्च करती ही है.
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे बात बताने वाले हैं जिसको फॉलो करके आप एक बढ़िया स्मार्टफोन की खरीदारी कर सकते हैं और अपने पैसे को बचा सकते हैं. जब भी आप फोन लेने जाएं या ऑनलाइन ऑर्डर करने जाएं तो सबसे पहले आप जरूरतों को शॉर्टलिस्ट करें, फिर अपना बजट डिसाइड करें कि आप नए फोन पर कितने रुपये खर्च करने वाले हैं. इन सारे चीजों को डिसाइड करने के बाद फोन की ब्रांड की सलेक्शन करें कि आप कौन से कंपनी का फोन लेना चाहते हैं. फिर अंत में आप ऑफलाइन या ऑनलाइन मोबाइल फोन मार्केट की ओर रुख करें.
स्मार्टफोन लेने से पहले इन बातों का रख सकते हैं ध्यान
कोई भी नया स्मार्टफोन लेने से पहले फोन में कुछ टॉप फीचर्स मिलने की प्रायोरिटी पहले से ही डिसाइड कर लें. इसमें सबसे पहले आता है रैम. मौजूदा समय में हर चीज ऐप पर स्विच हो गया है. ऐसे में आपके नए फोन में कम से कम 6 जीबी का रैम होना बहुत जरूरी है. अगर 8 जीबी का रैम मिल जाए तो बहुत बढ़िया. नए फोन में कम से कम 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज होनी चाहिए. इससे ज्यादा इंटर्नल स्टोरेज की ओर भी आप रुख कर सकते हैं. बैक कैमरा कम से कम 50 मेगापिक्सल का होना अनिवार्य है. फ्रंट कैमरे की बात करें तो कम से कम 16 मेगापिक्सल होना चाहिए.
नए फोन में कम से कम 6.5 इंच का फूल एचडी डिस्प्ले होना चाहिए अगर ये डिस्प्ले सुपर अमोलेड हो तो और बढ़िया. किसी भी फोन को पावर देने के लिए फोन की बैटरी का अहम रोल होता है. ऐसे में फोन की बैटरी कम से कम 5000 एमएएच की बैटरी होनी चाहिए. किसी भी फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए एक तगड़ा प्रॉसेसर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर फोन में स्नैपड्रैगन कंपनी का चिपसेट इस्तेमाल किया गया हो तो कम से कम स्नैप-ड्रैगन 4 जेन प्रॉसेसर होना अनिवार्य है. अगर मीडियेटेक प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया हो तो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6000 चिपसेट होना जरूरी है.
20 हजार की रेंज में आते हैं ये बेस्ट कैमरा फोन्स, कूट-कूट कर भरी हैं खूबियां