23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smartphone Charger: कैसे पता लगाएं चार्जर असली है या नकली, यह पढ़ लेंगे तो नहीं होगा नुकसान

Smartphone Charger: चार्जर को लेकर जरा सी लापरवाही आपके स्मार्टफोन के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है. ऐसे में आज के टेक टिप्स में असली और नकली चार्जर के पहचान की तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं.

Smartphone Charger: आजकल स्मार्टफोन हर एक इंसान के लिए संचार का जरूरी साधन बन गया है और स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए चार्जर भी उतना ही जरूरी है जितना कि एक गाड़ी को चलाने के लिए फ्यूल. ऐसे में कई दफा ऐसा होता है फोन का ओरिजिनल चार्जर किसी कारण से खराब हो जाता है. ओरिजिनल चार्जर की कीमत ज्यादा होने कारण लोग सस्ते में लोकल मार्केट से कोई भी चार्जर उठाकर घर ले आते हैं. इस स्थिति में लोकल चार्जर आपके फोन को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. आज के इस लेख में हम असली और नकली चर्जर को पहचान करने के तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं.

नकली चार्जर के क्या हैं नुकसान?

नकली चार्जर का इस्तेमाल करने से फोन की बैटरी खराब हो सकती है. यही कारण है कि अच्छी बैटरी लाइफ के लिए फोन को हमेशा असली चार्जर से चार्ज करने की सलाह दी जाती है. वैसे तो नए फोन के साथ ओरिजिनल चार्जर आता ही है. लेकिन, कभी-कभार ओरिजिनल चार्जर खो जाता या फिर खराब हो जाता है. इस स्थिति में मोबाइल फोन यूजर्स को मार्केट से दूसरा चार्जर खरीदने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में सवाल यह है कि असली और नकली चार्जर की पहचान कैसे करें?

असली और नकली चार्जर की कैसे करें पहचान?

असली या नकली चार्जर की पहचान के लिए आप उमंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में UMANG ऐप को डाउनलोड करना होगा. ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करके अपना प्रोफाइल बनाएं. इस ऐप के होम स्क्रीन पर आपको एक सर्च बार दिखेगा, यहां BIS Care सर्च करना होगा. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Verify R-no. under CRS ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर चार्जर का R नंबर दर्ज करना पड़ेगा. ध्यान रहे कि यह नंबर आपके एडाप्टर पर लिखा होता है. इसके बाद एक नई स्क्रीन खुलकर आपके सामने आएगी, जहां आपको चार्जर के बारे में सारी डिटेल्स मिल जाएंगी. इस डिटेल को आप एडाप्टर पर लिखी डिटेल्स से क्रॉस चेक करके पता लगा सकते हैं कि आपकी चार्जर असली है या नकली.

असली और नकली चार्जर में होते हैं कई सारे अंतर

  1. असली चार्जर का डिजाइन हमेशा नकली चार्जर से बेहतर होता है.
  2. असली चार्जर में सभी कनेक्टर और पोर्ट एकदम सही तरीके से फिट होते हैं.
  3. असली चार्जर पर ब्रांड का नाम हमेशा सही होता है वही नकली चार्जर पर उस ब्रांड नेम की टाइपिंग गलत हो सकती है.
  4. असली चार्जर सील पैक होता है वही नकली चार्जर पर सील नहीं होती है या सील टूटी हुई पाई जाती है.
  5. असली चार्जर का वजन नकली चार्जर के मुकाबले अधिक होता है.

WhatsApp पर बिना किसी को ब्लॉक किये ऐसे छिपाएं अपनी DP

Email गलत चला गया? टेंशन न लें, जानिए उसे सुधारने का तरीका

Gmail Tips: जीमेल से ऐसे हटाएं बेकार के मैसेज, बचाएं स्टोरेज का पैसा

Instagram पर आया कमाल का फीचर, प्रोफाइल पर टैप करने से बजने लगेगा गाना, ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

Deleted WhatsApp Message: आपके फोन में ही है व्हाट्सऐप के डिलीटेड मैसेज देखने का जुगाड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें