Loading election data...

Smartphone Market Share: चीनी कंपनी VIVO टॉप पर, सुपर प्रीमियम लिस्ट में iPhone सबसे आगे

Smartphone Market Share: स्मार्टफोन बाजार दूसरी तिमाही की रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में टॉप ब्रांड के मार्केट शेयर के बारे में बताया गया है पूरी जानकारी जानने के लिए पढ़ लीजिए यह रिपोर्ट.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 14, 2024 6:42 PM

Smartphone Market Share: देश में 2024 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन बाजार में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 3.9 करोड़ इकाई पर पहुंच गया. बाजार अनुसंधान कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन IDC ने बीते मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता वीवो का मात्रा के लिहाज से 16.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में दबदबा रहा. इसकी बिक्री सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़ी है. सुपर प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल सबसे आगे रही, जिसमें 67,000 रुपये से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन शामिल हैं. इसकी बाजार हिस्सेदारी 83 प्रतिशत रही, जबकि सैमसंग की 16 प्रतिशत रही.

वीवो ने वाई सीरीज, मिड-प्रीमियम वी सीरीज दूसरी तिमाही में बढ़त जारी रखी

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर, वीवो ने वाई सीरीज, मिड-प्रीमियम वी सीरीज और प्रमुख एक्स फोल्ड 3 प्रो के जरिए विभिन्न मूल्य सेगमेंट में कई पेशकश के साथ लगातार दूसरी तिमाही में बढ़त जारी रखी. मोटोरोला ने विभिन्न मूल्य सेगमेंट में प्रोडक्ट के आधार पर सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की. वहीं वीवो के बाद शाओमी 13.5 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही.

सैमसंग के हिस्सेदारी में आई कमी

रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग 12.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई, क्योंकि इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 15.4 प्रतिशत की गिरावट आई है. ‘आईडीसी वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर’ के अनुसार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 2024 की पहली छमाही में 6.9 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री होगी. प्रीमियम सेगमेंट जिसकी कीमत 50,000 रुपये से 67,000 रुपये तक है. इसमें ऐपल की हिस्सेदारी सालाना आधार पर बढ़कर 61 प्रतिशत हो गई, जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी एक साल पहले के 21 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई.

आईडीसी के एसोसिएट उपाध्यक्ष ने क्या कहा?

आईडीसी के एसोसिएट उपाध्यक्ष नवकेन्दर सिंह ने कहा कि प्रवेश स्तर के प्रीमियम सेगमेंट में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी, जबकि एंट्री-लेवल सेगमेंट में कम से कम इस साल चुनौती बनी रहेगी, भले ही किफायती 5जी स्मार्टफोन पेश करने के प्रयास किए जा रहे हों. साथ ही, जेनएआई स्मार्टफोन का प्रचार काफी तेज रहने की उम्मीद है.

2.7 करोड़ 5जी स्मार्टफोन की हुई बिक्री

समग्र स्मार्टफोन बाजार में सबसे अधिक वृद्धि एंट्री-प्रीमियम खंड ने हासिल की. इसमें 16,000 रुपये से 33,500 रुपये तक की कीमत वाले फोन शामिल हैं. इस सेगमेंट की हिस्सेदारी 22 प्रतिशत से बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है और सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की उच्चतम वृद्धि दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, तिमाही में 2.7 करोड़ 5जी स्मार्टफोन बेचे गए. बिक्री में 5जी स्मार्टफोन की हिस्सेदारी बढ़कर 77 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 49 प्रतिशत थी. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.

Vivo V40 Series Review: अपनी कीमत को कितना जस्टिफाई करते हैं वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स?

iPhone 16 सीरीज भारत में इस दिन हो रही लॉन्च, यहां जानें इसकी कीमत और डिजाइन

iPhone बनाने वाली कंपनी Apple ने भारत सहित इन देशों में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, शुद्ध आय में इतने प्रतिशत की वृद्धि

Technology Trending Video

Next Article

Exit mobile version