Starlink Satellite Internet: एलन मस्क ने शुरू कर दी गजब की सर्विस, बिना सिम एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी पकड़ेगी रफ्तार

Starlink Satellite Internet: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट स्टारलिंक 1 हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट को हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करा दिया है. ऐसे में अगर आपके दिमाग में यह सवाल चल रहा है कि आखिर ये सैटेलाइट इंटरनेट आम यूजर्स के लिए कितना फायदेमंद होगा, तो पढ़ते जाएं यह लेख...

By Vikash Kumar Upadhyay | July 28, 2024 8:51 AM
an image

Starlink Satellite Internet: एक्स के मालिक एलन मस्क तेज गती से सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट स्टारलिंक पर काम कर रहे हैं. अब तक के आए रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 1 हजार से ज्यादा एयरक्राफ्ट को हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करा दिया है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि सैटेलाइट इंटरनेट फायदे क्या हैं? इसके लिए पढ़ते जाएं यह लेख…

दरअसल, एलन मस्क अपनी सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट स्टारलिंक के कारण लगातार इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि सैटेलाइट इंटरनेट के आने से जो टेलीकॉम इंटरनेट प्रोवाइडर्स हैं उनके लिए काफी चुनौती होने वाला है.

1 हजार एयरक्राफ्ट को मिला सैटेलाइट इंटरनेट

1 हजार एयरक्राफ्ट को सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देने के बाद मस्क ने साबित कर दिया है कि यह सुविधा बहुत जल्द आम यूजर्स को भी मिलने वाला है. ऐसे में एयरक्राफ्ट से सफर करने वाले यात्रियों को सुपर फास्ट सैटेलाइट इंटरनेट का फीचर मिलने वाला है.

क्या है सैटेलाइट इंटरनेट की खासियत?

अगर सैटेलाइट इंटरनेट के खासियत की बात करें तो सैटेलाइट इंटरनेट के जरिए यूजर्स को सुपर फास्ट इंटरनेट सर्विस मिलता है. जैसा कि यह सर्विस सैटैलाइट आधारित है तो इससे दुनिया के किसी कोने में स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन मिल जाता है. चाहे आप किसी जंगल में रह रहे हो या फिर किसी मेट्रो सिटी में, हर जगह आपको एक समान इंटरनेट स्पीड मिलेगा. सैटेलाइट इंटनेट के जरिए एंटरटेनमेंट या प्रोडक्टिविटी बेहद आसान हो जाएगा.

सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में एयरटेल और जियो भी शामिल

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक की इस बड़ी उपलब्धि को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि एयरक्राफ्ट के बाद अब यह सर्विस आम यूजर्स के लिए बहुत जल्द उपलब्ध होने वाला है. सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनी जियो और एयरटेल भी काम कर रहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि सैटेलाइट इंटरनेट में सिम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है.

Grok AI के तीसरे वर्जन का एलन मस्क ने कर दिया ऐलान, ChatGPT के लिए खड़ी होगी चुनौती?

Elon Musk ने पेश किया Starlink Mini; जंगल हो यह पहाड़, हर जगह मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

Apple और OpenAI की पार्टनरशिप से जल-भुन गए Elon Musk ? दे डाली iPhone बैन करने की धमकी

Technology Trending Video

Exit mobile version