Loading election data...

ALERT: कैश रिडीम करने के चक्कर में लग जाएगा चूना, SBI ने किया ग्राहकों काे अलर्ट

State Bank of India Alert: एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि बैंक कभी भी रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए किसी भी मैसेज या व्हॉट्सऐप पर एपीके लिंक नहीं भेजता है. ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचने और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई है.

By Rajeev Kumar | November 5, 2024 9:50 PM
an image

SBI ALERT: एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के ग्राहकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. दरअसल, जालसाज फर्जी एसएमएस और व्हॉट्सऐप मैसेज के माध्यम से बैंक के ग्राहकों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं.

क्या है इन मैसेजेज में?

इन मैसेजेज में यूजर्स से रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए कहा जाता है. साथ ही, एक फर्जी लिंक भी भेजा जाता है, जिस पर क्लिक करने पर यूजर के निजी डेटा को चोरी किया जा सकता है. 

बैंक ने ग्राहकों को क्या सलाह दी है?

एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि बैंक कभी भी रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के लिए किसी भी मैसेज या व्हॉट्सऐप पर एपीके लिंक नहीं भेजता है. ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचने और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई है.

SBI ने यूजर्स को किया अलर्ट

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट जारी कर ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने स्पष्ट किया है कि एसबीआई कभी भी रिवॉर्ड प्वॉइंट्स रिडीम करने के लिए एसएमएस या व्हॉट्सऐप पर कोई एपीके लिंक नहीं भेजता है. एसबीआई ने ग्राहकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अनधिकृत फाइल्स को डाउनलोड करने से भी बचें. यह अलर्ट जालसाजी के बढ़ते मामलों को देखते हुए जारी किया गया है.

Sbi alert / x

ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए ग्राहकों के काम की बात

बैंकिंग मैसेज को ध्यान से पढ़ें : फोन पर रिसीव होने वाले बैंकिंग से जुड़े मैसेज को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि फर्जी मैसेज में अक्सर स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां होती हैं.

लिंक पर क्लिक न करें : अनजान सोर्स से रिसीव हुए मैसेज में दिये गए लिंक पर क्लिक करने से बचें. किसी भी लिंक की ऑथेंटिसिटी बैंक से कंफर्म करें.

बैंकिंग ऐप को अपडेट रखें : अपने बैंकिंग ऐप को समय-समय पर अपडेट करते रहें और अपने ऑनलाइन अकाउंट्स को मजबूत पासवर्ड और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से सिक्योर करें.

साइबर क्राइम के बारे में जागरूक रहें : साइबर क्राइम के बारे में जागरूक रहें और इस बारे में अपने आसपास के लोगों को भी जानकारी दें.

साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट करें : अगर कभी साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाएं, तो तुरंत संबंधित अथॉरिटी या साइबर क्राइम यूनिट्स को इसकी जानकारी दें.

Cyber ​​Fraud Alert: टेलीग्राम पर इनवेस्टमेंट से ऑनलाइन डिटेन्शन तक, खाते से कैसे खाली हो रही गाढ़ी कमाई? कैसे बचें इससे और कहां करें शिकायत?

Fake E-Challan: फोन पर अगर आ जाये ई-चालान, तो लिंक पर क्लिक करने से पहले पढ़ लें यह खबर

Exit mobile version