Swiggy Bolt: 10 मिनट में खाना पहुंचाएगी स्विगी, शुरू की नयी सर्विस बोल्ट

What Is Swiggy Bolt: फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म स्विगी अब 10 मिनट में खाना पहुंचाएगा.

By Rajeev Kumar | October 5, 2024 11:37 PM

Swiggy Bolt: ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाला मंच स्विगी ने 10 मिनट में खाद्य और पेय पदार्थ की आपूर्ति करने वाली सेवा बोल्ट शुरू करने की घोषणा की है. यह सेवा छह प्रमुख शहरों- हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रमुख स्थानों पर पहले से ही परिचालन में है. और आने वाले कुछ सप्ताह में इसे और जिलों में लाया जाएगा.

बोल्ट उपभोक्ता के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्तराओं से त्वरित भोजन वितरण सेवा प्रदान करता है. स्विगी ने कहा, आने वाले हफ्तों में यह सेवा और क्षेत्रों में भी लाई जाएगी. बोल्ट के तहत बर्गर, गर्म पेय पदार्थ, ठंडे पेय पदार्थ, नाश्ते के सामान और बिरयानी जैसे लोकप्रिय व्यंजन पेश किये जाते हैं, जिन्हें बनाने में कम-से-कम समय लगता है.

स्विगी ने कहा कि यह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे पैकिंग के लिए तैयार व्यंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी. कंपनी ने बताया कि विशेष रूप से, डिलीवरी पार्टनर (आपूर्ति भागीदारों) को बोल्ट और नियमित ऑर्डर के बीच अंतर के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है. इसका मतलब है कि डिलीवरी समय के आधार पर उन्हें न तो दंडित किया जाता है और न ही प्रोत्साहन दिया जाता है.

स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कहा, बोल्ट बेजोड़ सुविधा प्रदान करने के हमारे मिशन में अगली पेशकश है. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि दस साल पहले, स्विगी ने औसत प्रतीक्षा समय को 30 मिनट तक कम करके खाद्य वितरण में क्रांति ला दी थी. अब हम इसमें और कमी ला रहे हैं.

What Is Swiggy Incognito: सीक्रेट पार्टी करनेवालों की मौज, स्विगी लाया खास फीचर

Zomato, Swiggy पर खाना मंगाना पड़ेगा महंगा, बढ़ेगा प्लेटफॉर्म शुल्क

Swiggy In Train: अब ट्रेन में भी स्विगी पहुंचाएगी खाना, IRCTC के साथ मिलाया हाथ

Swiggy UPI: स्विगी यूजर्स को मिला यह खास फीचर, अब ऐप से ही कर पाएंगे पेमेंट, यहां जानें पूरी प्रॉसेस

Next Article

Exit mobile version