13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Swiggy UPI: स्विगी यूजर्स को मिला यह खास फीचर, अब ऐप से ही कर पाएंगे पेमेंट, यहां जानें पूरी प्रॉसेस

Swiggy UPI: स्विगी अपने इन ऐप अनुभव को फास्ट, सिक्योर और बेहतर बनाने के लिए भारत में स्विगी यूपीआई फीचर को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में यह फीचर क्या है और कैसे काम करता है? इन सब के जानकारी के लिए पढ़ लीजिए यह लेख.

Swiggy UPI: भारत के अग्रणी ऑन-डिमांड सुविधा प्लैटफॉर्म में से एक स्विगी ने Swiggy UPI पेश किया है, जो अपने यूजर्स के लिए इन-ऐप पेमेंट अनुभव को बेहतर बनाने के लिया लाया गया है. इस लॉन्च के साथ, स्विगी ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI के UPI इंटीग्रेटेड प्लगइन सॉल्यूशन है, जिससे यूजर ऐप को छोड़े बिना UPI लेनदेन को सहजता से कर सकते हैं.

Swiggy UPI, जो हाइपर UPI प्लगइन द्वारा संचालित है, जो बाहरी UPI ऐप पर पुनर्निर्देशन की आवश्यकता को हटाकर पेमेंट अनुभव को सुव्यवस्थित करता है. जैसा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारत में UPI लेनदेन लगातार बढ़ रहे हैं. अप्रैल 2024 तक लगभग 131 बिलियन लेनदेन तक पहुंच रहे हैं.

Swiggy UPI क्या है?

Swiggy UPI एक ऐसी सुविधा है जिसे Swiggy ऐप के भीतर भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. UPI प्लग-इन को एकीकृत करके, Swiggy यूजर्स को थर्ड पार्टी UPI एप्लिकेशन पर स्विच किए बिना सीधे ऐप के माध्यम से अपने पेमेंट को पूरा करने में सक्षम बनाता है.

Swiggy UPI कैसे काम करता है?

Swiggy UPI का उपयोग शुरू करने के लिए, ग्राहकों को ऐप के पेमेंट पेज के माध्यम से अपने बैंक खातों को लिंक करके और Swiggy UPI का चयन करके एक बार का सेटअप पूरा करना होगा. इस प्रारंभिक सेटअप के बाद, यूजर्स को प्रत्येक लेनदेन के लिए केवल अपना UPI पिन दर्ज करना होगा, जिससे पेमेंट प्रॉसेस फास्ट और सिक्योर होगी.

इस फीचर का इन-हाउस प्लग-इन किसी भी समस्या, जैसे अपर्याप्त बैलेंस या गलत क्रेडेंशियल पर तत्काल प्रतिक्रिया भी प्रदान करता है, यह सुनिश्चित करता है कि यीजर इन समस्याओं को जल्दी से हल कर सकें और अपने पेमेंट सफलतापूर्वक पूरा कर सकें. आपको बात दें कि स्विगी के इस नए फीचर के साथ, स्विगी का लक्ष्य ग्राहकों की सुविधा और संतुष्टि को और बढ़ाना है.

UPI Circle: एक UPI अकाउंट से कई यूजर कर सकेंगे पेमेंट, जानें क्या है तरीका?

Digital payments: डिजिटल पेमेंट में 12.6% की वृद्धि, आरबीआई-डीपीआई ने जारी किया रिपोर्ट

Telegram में आया यह खास फीचर, क्रिएटर्स के लिए ऐप से पैसा कमाना हुआ आसान, जानें तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें