Swiggy XL: फेस्टिव सीजन पर नयी पेशकश, IPO से पहले लॉन्च की फ्लीट सर्विस

Swiggy XL: 10 मिनट में फूड डिलीवरी के बाद स्विगी ने एक और बड़ा दांव खेला है. कंपनी ने अब बड़े ऑर्डर की डिलीवरी के लिए एक्सएल फ्लीट पेश किया है.

By Rajeev Kumar | October 5, 2024 11:38 PM

Swiggy XL: ऑनलाइन ऑर्डर पर खान-पान का सामान पहुंचाने वाले मंच स्विगी ने बड़े ऑर्डर को एक बार में पूरा करने के लिए औपचारिक रूप से एक्सएल फ्लीट को पेश किया. इससे कुछ ही घंटों पहले स्विगी ने खान-पान के उत्पाद 10 मिनट में पहुंचाने वाली सेवा बोल्ट पेश की थी. हालांकि यह सेवा फिलहाल चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है. स्विगी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) भी लाने की तैयारी कर रही है.

पिछले कुछ सप्ताह से पायलट आधार पर चल रहे इस ‘एक्सएल’ फ्लीट को शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के दिन गुरुग्राम में औपचारिक रूप से शुरू किया गया. स्विगी ने कहा, अपने आधिकारिक शुरुआत पर स्विगी एक्सएल ईवी बेड़े ने गुरुग्राम और बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्रों में 580 से अधिक मतदान केंद्रों पर चुनाव अधिकारियों को 3,500 भोजन के डब्बे वितरित किये. यह सेवा जिला प्रशासन को निःशुल्क प्रदान की गई.

स्विगी फूड मार्केटप्लेस के राष्ट्रीय कारोबार प्रमुख सिद्धार्थ भाकू ने कहा कि खाद्य वितरण सेवाएं नये उपभोग अवसरों और आपूर्ति को बढ़ावा देकर तथा उपभोक्ता आधार के विस्तार को सक्षम बनाकर भारत में खान-पान (एफ एंड बी) क्षेत्र की समग्र वृद्धि में मदद कर रही हैं. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, भाकू ने कहा कि आने वाले हफ्तों में इस सेवा को और शहरों में भी शुरू किया जाएगा.

Swiggy Bolt: 10 मिनट में खाना पहुंचाएगी स्विगी, शुरू की नयी सर्विस बोल्ट

What Is Swiggy Incognito: सीक्रेट पार्टी करनेवालों की मौज, स्विगी लाया खास फीचर

Zomato, Swiggy पर खाना मंगाना पड़ेगा महंगा, बढ़ेगा प्लेटफॉर्म शुल्क

Swiggy In Train: अब ट्रेन में भी स्विगी पहुंचाएगी खाना, IRCTC के साथ मिलाया हाथ

Swiggy UPI: स्विगी यूजर्स को मिला यह खास फीचर, अब ऐप से ही कर पाएंगे पेमेंट, यहां जानें पूरी प्रॉसेस

Next Article

Exit mobile version