Loading election data...

Tariff Hike: टेलीकॉम इंडस्ट्री की सेहत सुधारेगी टैरिफ में बढ़ोतरी, रेटिंग एजेंसी ने बताया

Tariff Hike: रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं की दरों में 10-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की हाल ही में घोषणा की है.

By Rajeev Kumar | June 29, 2024 1:45 PM
an image

Tariff Hike: हाल ही में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्लान्स महंगे कर ग्राहकों को झटका दिया है. देश की तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने नये टैरिफ प्लान्स की घोषणा की है. इसके बाद रीचार्ज कीमतें पहले से बढ़ गईं हैं. कुछ ऐसे भी प्लान हैं, जिनमें अब यूजर्स को 5G अनलिमिटेड डेटा लाभ नहीं मिलेगा. टैरिफ में बढ़ोतरी 3-4 जुलाई से लागू होनेवाली है. टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद रेटिंग एजेंसी ICRA ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दूरसंचार कंपनियों के मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा से उद्योग को लगभग 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त परिचालन लाभ हो सकता है. पीटीआई – भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह अनुमान जताया है.

इक्रा के कॉरपोरेट रेटिंग्स के उपाध्यक्ष और क्षेत्र प्रमुख अंकित जैन ने कहा कि बेहतर वित्तीय स्थिति के साथ उद्योग के पास कर्ज कम करने, प्रौद्योगिकी उन्नयन और नेटवर्क विस्तार के लिए पूंजीगत व्यय की गुंजाइश होगी. इससे पहले रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने मोबाइल सेवाओं की दरों में 10-25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी.

इक्रा ने कहा कि बढ़ोतरी के ताजा दौर में दूरसंचार कंपनियों ने प्रीपेड दरों में करीब 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इससे एआरपीयू (प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व) में तेजी आयेगी और इन बढ़ोतरी के पूरी तरह से समाहित हो जाने के बाद उद्योग को करीब 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त परिचालन लाभ हो सकता है.

Tariff Hike: Jio और Airtel के बाद Vi ने भी दिया झटका, टैरिफ हुआ महंगा

Jio के बाद Airtel ने भी बढ़ाये प्लान्स के दाम, नयी कीमतें अगले महीने से होंगी लागू

Tariff Hike: दाम बढ़ाने में भी एयरटेल से आगे निकली जियो, जानिए कैसे

Tariff Hike: एयरटेल, जियो द्वारा टैरिफ बढ़ोतरी क्या सच में जरूरी थी?

Jio यूजर्स को लगा झटका, रिचार्ज प्लान के बढ़ गये दाम, अब देने होंगे इतने अधिक पैसे

Exit mobile version