14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tech Tips : स्मार्टफोन-चार्जर के साथ ऐसी लापरवाही कर दुर्घटना को दावत दे रहे आप, जानें  क्या करें और क्या नहीं

Tech Tips : स्मार्टफोन और फोन के चार्जर में आग लगने की अधिकांश घटनाओं की वजह यूजर्स की कुछ लापरवाहियां होती हैं. जानिए क्या हैं वो और कैसे बचें-

Tech Tips : फोन में आग पकड़ लेने या फोन ब्लास्ट करने की घटनाओं के बारे में हम समय-समय पर सुनते आ रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक खबर सामने आयी. इसमें चार बच्चे मोबाइल फोन को चार्ज में लगाकर उसपर गेम खेल रहे थे. अचानक चार्जर में शॉर्ट सर्किट हुआ और फोन ब्लास्ट कर गया. इससे उनके घर में आग लग गई और चारों बच्चे जिंदा जल गए. यही नहीं, इन बच्चों को बचाने आये उनके मां-बाप भी बुरी तरह जल गए. इस घटना के बाद यह समझने की जरूरत है कि आखिर किन वजहों से ऐसा होता है और ऐसी स्थिति में से बचने के लिए क्या करें और क्या नहीं. आइए जानें-

फोन और चार्जर के साथ लापरवाही बिल्कुल न करें

चार्जर और स्मार्टफोन में शॉर्ट सर्किट की वजह ज्यादातर समय यूजर्स की लापरवाही ही होती है. इसमें फोन को चार्जिंग में लगाकर उसको इस्तेमाल करना, गलत या नॉन-ब्रांडेड चार्जर का इस्तेमाल करना और फोन को ओवर चार्ज कर देना बड़ी वजहें हैं. इसके साथ ही साथ स्मार्टफोन के तापमान और उसकी बैटरी पर भी ध्यान देना यूजर के लिए जरूरी होता है.

चार्ज हो रहा था फोन और गेम खेल रहे थे बच्चे, शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, 4 बच्चों की मौत; कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलती

फोन और चार्जर में क्यों लग जाती है आग?

चार्ज करते समय फोन काे यूज न करें

चार्ज करने के समय फोन की बैटरी गर्म हो जाती है. ऐसे में चार्ज करने के दौरान हैंडसेट का इस्तेमाल कॉल करने, गेम खेलने, वीडियो प्ले करने और डाउनलोड करने से बड़ा खतरा हो सकता है.

गलत चार्जर का इस्तेमाल न करें

फोन को चार्ज करने के लिए लोग अक्सर कोई भी चार्जर, केबल और अडैप्टर यूज कर लेते हैं. यह खतरनाक हो सकता है. फोन चार्ज करने के लिए हमेशा ब्रांडेड और ओरिजिनल चार्जर इस्तेमाल करें. कुछ लोग थोड़े पैसे बचाने के लिए लोकल चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं, ऐसा करने से बचना चाहिए.

WhatsApp Tips: इन बातों का नहीं रखेंगे ख्याल, तो हैक हो जाएगा व्हॉट्सऐप अकाउंट

बैटरी पर भी ध्यान देना जरूरी

फोन की बैटरी जब खराब होने लग जाती है, तो यह अपने वास्तविक आकार से बड़ी होकर फूल जाती है. बहुत से यूजर स्मार्टफोन की फूली हुई बैटरी को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसी स्थिति में फोन को चार्ज करना खतरे से खाली नहीं है.

स्मार्टफोन गर्म तो नहीं हो रहा?

फोन का गर्म या ठंडा होना मौसम की स्थिति पर निर्भर कर सकता है. लेकिन फोन अगर बहुत ज्यादा समय तक गर्म है, तो ऐसी स्थिति में फोन को रखना इसे ओवरहीट कर देता है. ओवरहीट फोन को चार्ज करना कोई मुसीबत खड़ी कर सकता है.

किस जगह पर चार्ज कर रहे फोन?

फोन को चार्ज करने की जगह भी मायने रखती है. चार्जिंग पर लगाकर फोन को ऐसी जगह छोड़ना, जहां इसे हीट मिले, खतरनाक हो सकता है. कंपनियां यूजर्स को सलाह देती हैं कि फोन को चार्जिंग के दौरान बेड पर या तकिया के नीचे रखने से बचें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें