19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone यूजर्स Windows PC से किसी भी कॉन्टैक्ट को कर सकते हैं कॉल, तरीका बड़ा आसान

iPhone users can make Call from Windows PC: आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ट्रिक्स को बताने वाले हैं जिसके जरिए Windows PC से किसी को भी कॉल कर सकते हैं...

iPhone users can make Call from Windows PC: टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रयोग के कारण डेटा ट्रांसफर बेहद आसान हो गया है. टेक्नोलॉजी में हो रहे इनोवेशन के कारण स्मार्टफोन और आइफोन के हर एक फीचर को हम आसानी से अपने Windows PC पर इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ट्रिक को बताने वाले हैं जिसके जरिए Windows PC से किसी को भी कॉल कर सकते हैं. पूरा स्टेप्स समझने के लिए पढ़ते जाएं यह लेख…

iPhone यूजर्स, अपने Windows PC से कॉल करने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले, Apple iPhone और Windows PC दोनों पर अपने Microsoft अकाउंट में लॉग इन करें. साथ ही, दोनों डिवाइस के लिए ब्लूटूथ चालू करें क्योंकि, ब्लूटूथ पेयरिंग के बिना, आप फोन कॉल करने के लिए अपने Windows PC का उपयोग नहीं कर सकते. ध्यान दें कि iPhone लिंकिंग के काम करने के लिए आपके PC पर Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए क्योंकि iPhone केवल Windows 11 OS को सपोर्ट करता है, Windows 10 को नहीं.
  2. अपने iPhone पर ऐप स्टोर खोलें और ‘Link to Windows’ ऐप को इंस्टॉल करें.
  3. Windows 11 यूजर्स के लिए, फोन लिंक ऐप पहले से इंस्टॉल आता है. बस अपने विंडोज पीसी पर स्टार्ट मेन्यू पर जाएं, ‘फोन लिंक’ ऐप खोजें और इसे लॉन्च करें. अगर आप किसी तरह अपने विंडोज कंप्यूटर पर फोन लिंक ऐप नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो ‘सेटिंग्स’ पर जाएं और ‘फोन लिंक’ खोजें. आपको ‘फोन लिंक को इनेबल या डिसेबल करें’ का विकल्प दिखाई देगा. इसे इनेबल करें और फोन लिंक डाउनलोड शुरू हो जाएगा. फोन लिंक ऐप डाउनलोड करने के बाद, ‘ओपन फोन लिंक’ विकल्प चुनकर इसे सेटिंग्स से खोलें. वैकल्पिक रूप से, आप इस वेबपेज पर जाकर फोन लिंक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं- https://www.microsoft.com/en-in/windows/sync-across-your-devices
  4. अपने विंडोज कंप्यूटर पर फोन लिंक विंडो में, ‘आईफोन’ पर क्लिक करें.
  5. आपको अपने iPhone पर ब्लूटूथ के जरिए अपने डिवाइस को Windows PC से पेयर करने के लिए संकेत मिलेंगे. निर्देशों का पालन करें और अपने Windows PC को अपने iPhone से पेयर करें.
  6. पेयरिंग पूरी हो जाने के बाद, ‘कॉल’ पर क्लिक करें.
  7. ब्लूटूथ के ज़रिए अपने iPhone को Windows कंप्यूटर से कनेक्ट करें.
  8. उस व्यक्ति का कॉन्टैक्ट नंबर डालें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं. एक सहज कॉल अनुभव के लिए, सुनिश्चित करें कि जब आप किसी को कॉल करें तो आपका iPhone आपके Windows PC की ब्लूटूथ रेंज में रहे.

Microsoft ने चीन में Android स्मार्टफोन पर क्यों लगाया बैन? सभी स्टाफ को मिलेगा iPhone 15

Windows 11 का नया अपडेट, लैपटॉप से मोबाइल पर बिना इंटरनेट डायरेक्ट भेज सकेंगे कोई भी फाइल

iPhone 16 से पहले गूगल की प्लैगशिप डिवाइस इस दिन होगी लॉन्च, जानें टॉप फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें