Tech Tips: इन बातों का ध्यान रखेंगे, तो कभी इधर-उधर नहीं जाएगी आपकी WhatsApp Chat

Tech Tips: कमजोर पासवर्ड, फिशिंग लिंक और अनजाने मैसेज से डेटा चोरी या अकाउंट हैक हो सकता है. कुछ छोटे उपायों पर गौर कर आप अपना व्हाट्सऐप अकाउंट सिक्योर कर सकते हैं.

By Rajeev Kumar | December 1, 2024 11:52 AM

Tech Tips: व्हाट्सऐप पर आपकी बातचीत सुरक्षित और गोपनीय रहे, इसके लिए इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म अपने यूजर्स को कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स ऑफर करता है. इसके बावजूद साइबर सुरक्षा सु जुड़े खतरों से बचाव के लिए सतर्क रहना जरूरी है. कमजोर पासवर्ड, फिशिंग लिंक और अनजाने मैसेज से डेटा चोरी या अकाउंट हैक हो सकता है. कुछ छोटे उपायों पर गौर कर आप अपना व्हाट्सऐप अकाउंट सिक्योर कर सकते हैं.

टू-स्टेप वेरिफिकेशन : यह फीचर नया डिवाइस जोड़ते समय 6 अंकों का पिन मांगता है, जिससे सुरक्षा बढ़ती है.

फिंगरप्रिंट / फेस ID लॉक : फोन के अनलॉक होने पर भी व्हाट्सऐप तक अनधिकृत पहुंच को रोकने के लिए इसे चालू रखें.

प्राइवेसी सेटिंग्स : लास्ट सीन और प्रोफाइल पिक्चर जैसी जानकारी को केवल अपने कॉन्टैक्ट्स तक सीमित करें.

व्हाट्सऐप अकाउंट सेफ्टी के लिए पर इन सुरक्षा उपायों पर भी ध्यान दें

संदिग्ध लिंक और अविश्वसनीय ऑफर वाले मैसेज पर क्लिक न करें. अगर कोई संदिग्ध संदेश आये, तो उसे रिपोर्ट करें. लिंक किये गए डिवाइस को भी चेक करना जरूरी है. व्हाट्सऐप पर एक्टिव डिवाइस की लिस्ट को समय-समय पर चेक करें और अनजाने डिवाइस पर लॉगआउट करें. इन उपायों का पालन करके आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं.

WhatsApp में आया नया मजेदार फीचर, ऐसे करेगा काम

Digital Arrest और Fraud पर सरकार का वार, ब्लॉक किये 17000 WhatsApp अकाउंट

WhatsApp Status Secret Trick: चुपके से देखें किसी का भी स्टेटस, कर लें यह आसान सेटिंग

Reels On WhatsApp: अब व्हाट्सऐप पर भी आप देख सकेंगे इंस्टाग्राम रील्स, जानिए कैसे

Next Article

Exit mobile version