Tech Tips: अपने लैपटॉप में लगाएं पिक्चर पासवर्ड, बड़े काम का है यह सीक्रेट फीचर

Laptop Hacks Tech Tips : पिक्चर पासवर्ड विंडोज लैपटॉप में मिलने वाला एक सीक्रेट फीचर है, जिसके बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. आइए जानें इसके बारे में कि इसे एनेबल कर आप अपना लैपटॉप कैसे सेफगार्ड कर सकते हैं.

By Rajeev Kumar | January 21, 2025 1:15 PM

Tech Tips How To Use Picture Password: आज के समय में लगभग हर प्रोफेशनल व्यक्ति लैपटॉप का इस्तेमाल जरूर करता है. लैपटॉप में ऐसे बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स और डेटा मौजूद रहते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण और गोपनीय होते हैं. इसलिए लोग अपने लैपटॉप में पासवर्ड सेट करके रखते हैं, जिससे कोई छेड़छाड़ न कर सके. अगर आप लैपटॉप में पुराने तरीका का पासवर्ड डालकर ऊब चुके हैं, तो अब आप पिक्चर पासवर्ड के माध्यम से अपने लैपटॉप को लॉक करके सिक्योर रख सकते हैं. पिक्चर पासवर्ड विंडो लैपटॉप में मिलने वाला एक सीक्रेट फीचर है, जिसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है. इस तरीके से आप एक तस्वीर को अपने लैपटॉप क पासवर्ड बना सकते हैं.

पासवर्ड हैकिंग के लिहाज से भी काफी सिक्योर तरीका

लैपटॉप पिक्चर पासवर्ड में आपको बस स्क्रीन पर दिख रही तस्वीर पर तीन जगह क्लिक करना होता है. इन तीन जगह क्लिक करते ही आपका लैपटॉप आसानी से अनलॉक हो जाता है. यह फीचर उन लोगों के लिए काफी मजेदार साबित होगा, जो लैपटॉप में हर दिन कुछ नया करना पसंद करते हैं. इसके अलावा यह आज के डिजिटल दौर में साइबर अटैक व पासवर्ड हैकिंग के लिहाज से भी काफी सिक्योर तरीका हो सकता है. इस तरह के लॉक को हैकर्स द्वारा भी हैक नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आप इन आसान टिप्स को फॉलो करके अपने विंडो लैपटॉप में पिक्चर पासवर्ड सेट कर सकते हैं.

लैपटॉप में इस तरह सेट करें पिक्चर पासवर्ड

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप में विंडो + आइ प्रेस करें
  • इसके बाद सर्च में जाकर पिक्चर पासवर्ड सर्च करें
  • अब आपके सामने सेट अप अ पिक्चर पासवर्ड का ऑप्शन आयेगा
  • आपको सेट अप अ पिक्चर पासवर्ड वाले ऑप्शन को चुनना है
  • इसके बाद अगली विंडो में आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको स्क्रॉल डाउन करके पिक्चर पासवर्ड वाले ऑप्शन को चुनना है
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करके ऐड ऑप्शन पर टैप करें
  • इसके बाद आपको अपने लैपटॉप का पासवर्ड डालना होगा
  • अब आपके सामने एक पिक्चर ओपन हो जाएगी. पिक्चर पासवर्ड सेट करने के लिए आपको स्क्रीन पर दिख रही पिक्चर में कहीं 3 जगह क्लिक करना है. यह तीन क्लिक आपके लैपटॉप का पासवर्ड सेट हो जायेंगे.
  • अब आपको लैपटॉप ओपन करने के लिए पासवर्ड डालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. आपको बस सामने दिख रही फोटो के उन तीन हिस्सों पर क्लिक करना है, जिन पर क्लिक करके आपका लैपटॉप अनलॉक हो जाएगा.

iPhone यूजर्स तुरंत बंद कर दें ये तीन सेटिंग्स, नहीं तो आपका पर्सनल डेटा हो सकता है लीक

Tech Tips: अपने मोबाइल फोन की सिक्योरिटी ऐसे करें चाक-चौबंद, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

Next Article

Exit mobile version