25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ 19,999 रुपये में DSLR जैसा कैमरा ! शानदार फीचर के साथ आया Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन

Smartphone Review: Tecno का एक नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Tecno Camon 30 5G इन दिनों मार्केट में धूम मचा रहा है. क्योंकि इसमें कंपनी ने कई ऐसे शानदार फीचर जोड़े हैं जिसके बारे में पढ़ते ही आपका मन भी इसे खरीदने के लिए रोक नहीं पाएगा.

Tecno Camon 30 5G Review: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर बजट फ्रेंडली सेगमेंट में एक जबरदस्त डील ग्राहकों के लिए आ चुका है. पावरफुल कैमरा वाले स्मार्टफोन Tecno Camon 30 5G के साथ स्मार्टवॉच एकदम Free मिल रही है. यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा और बड़े AMOLED डिस्प्ले जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.

Techno का ये बजट भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन माना जा रहा है जो 100MP OIS मोड के साथ मार्केट में बिक रहा है. इसमें खास आई-ट्रैकिंग कैमरा फीचर और डुअल-कलर टेंपरेचर फ्लैश भी दिया गया है. साथ ही इसमें एक जबरदस्त प्रोसेसर के साथ 5000mAh बैटरी भी दी गई है, जिसमें 70W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है.

ALSO READ – Realme Narzo N65 5G, भारत में लॉन्च, जानें कीमत, बैटरी और कैमरा

Image 48
सिर्फ 19,999 रुपये में dslr जैसा कैमरा! शानदार फीचर के साथ आया tecno camon 30 5g स्मार्टफोन 3

Tecno Camon 30 5G स्पेसिफिकेशंस

Techno के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. ये MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर के अलावा 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.

Tecno Camon 30 5G: Camera

बात करें कैमरे की तो इसमें बैक पैनल पर 100MP और 2MP डेप्थ सेंसर वाला डुअल कैमरा लगा हुआ है. जिससे DSLR कैमरे के जितना ही शानदार फोटो क्लिक होता है. Tecno Camon 30 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP फ्रंट कैमरा भी जोड़ा गया है.

Image 49
सिर्फ 19,999 रुपये में dslr जैसा कैमरा! शानदार फीचर के साथ आया tecno camon 30 5g स्मार्टफोन 4

Discount पर मिल रहा Tecno Camon 30 5G

Camon 30 5G का बेस वेरियंट 16GB (8GB इंस्टॉल्ड+ 8GB वर्चुअल) रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे Amazon पर 22,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर बेचा जा रहा है. वहीं ICICI बैंक कार्ड और चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत मात्र 19,999 रुपये हो जाती है.

ALSO READ – Samsung काे चैलेंज देने आ रहा Vivo X Fold 3 Pro फोल्डेबल स्मार्टफोन, AI कैमरा से लैस होगा फोन

फोन के साथ Smartwatch एकदम FREE

ग्राहकों को फोन के साथ 1,699 रुपये कीमत की itel Icon 3 स्मार्टवॉच एकदम FREE मिल रही है. इसके अलावा पुराने फोन के बदले बड़े एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी.

Tecno Camon 30 5G: Color Option

फोन यूनिक सॉल्ट वाइट, बैलेस्टिक डार्क, लावा ब्लैक और स्नोई सिल्वर कलर ऑप्शंस में मार्केट में उपलब्ध है.

ALSO READ – Vivo X Fold 3 Pro कई शानदार ऑफर के साथ भारत में लॉन्च, एक से बढ़कर एक फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें