22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

eSIM ऐप्स पर सरकार का बड़ा ऐक्शन, Google और Apple ने अपने ऐप स्टोर से कर दी छुट्टी

सरकारी अधिकारी ने कहा कि फ्रॉडस्टर्स ने अनधिकृत eSIM का शिकार बनाकर देश में साइबर अपराधों का काम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर्स के साथ उपयोग किया. इस तरह से निर्दिष्ट किए गए eSIM प्रदाताओं को DoT से एक नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC) की आवश्यकता है.

Ban Apps – संचार मंत्रालय के आदेश पर गूगल और एप्पल ने अपने स्टोर से हटाए दो अंतरराष्ट्रीय eSIM सेवा ऑफर करने वाले ऐप्स.

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशन्स (डोट) के आदेश पर गूगल और एप्पल ने भारतीय एप्लीकेशन स्टोर से दो अंतरराष्ट्रीय eSIM सेवा प्रदान करने वाले दो ऐप्स को हटा दिया है. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशन्स (DoT) ने साइबर सेक्यूरेटी बढ़ाने के लिए इन एप्स को हटाने के निर्देश दिया हैं. सरकार ने इसके अलावा इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और टेलीकॉम कंपनियों से भी इन दो एप्स की वेबसाइटों को भारत में ब्लॉक करने के लिए कहा है.

ये हैं बैन ऐप्स

ये प्रतिबंधित एप्स Airalo और Holafly हैं, जो गूगल प्ले स्टोअर से भारतीय बाजार के लिए हटा दिए गए हैं. ये ऐप्स विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक रूप से eSIM सक्षम दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने का काम करती थी. हलांकि गूगल और एप्पल ने इन ऐप्स के हटाए जाने पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है. कंपनियों ने शुक्रवार (4 जनवरी) को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशन्स (DoT) के आदेश प्राप्त करने के बाद ये प्रक्रिया अपनाया था.

इन ऐप्स को क्यों बैन किया गया ?

सरकारी अधिकारी ने कहा कि फ्रॉडस्टर्स ने अनधिकृत eSIM का शिकार बनाकर देश में साइबर अपराधों का काम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय फोन नंबर्स के साथ उपयोग किया. इस तरह से निर्दिष्ट किए गए eSIM प्रदाताओं को DoT से एक नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NoC) की आवश्यकता है. यहां तक कि अन्य eSIM प्रदाताओं जैसे Nomad eSIM, aloSIM भी भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिए इन ऐप्स स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. यूजर्स यहां से डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं.

Also Read: Vivo X100 Pro Review: वीवो का सबसे महंगा स्मार्टफोन है फोटो सेंट्रिक, इसे खरीदना फायदे का सौदा रहेगा या…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें