हाई-स्पीड डेटा तकनीक क्याें है जरूरी? टेलीकॉम सेक्रेटरी ने कही यह बात

दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने कहा कि 5जी और आगामी 6जी प्रौद्योगिकियों की विशेषताओं को मौसम, स्मार्ट शहरों, संसाधन प्रबंधन और उपग्रह इमेजिंग जैसे क्षेत्रों में लागू करना चाहिए.

By Agency | May 19, 2024 1:35 PM

दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने उद्योग की कंपनियों से सतत विकास के लिए ‘हाई-स्पीड’ डेटा का उपयोग शुरू करने को कहा.

दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के कार्यक्रम में मित्तल ने कहा कि डेटा स्पीड 5-7 साल पहले के 13-14 एमबीपीएस से बढ़कर लगभग 76 एमबीपीएस हो गई है.

Vodafone Idea की 5G सेवा जल्द, ऐसा है कंपनी का प्लान

उन्होंने कहा कि 5जी और आगामी 6जी प्रौद्योगिकियों की विशेषताओं को मौसम, स्मार्ट शहरों, संसाधन प्रबंधन और उपग्रह इमेजिंग जैसे क्षेत्रों में लागू करना चाहिए.

मित्तल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि स्टार्ट-अप क्षेत्र ने इस पर बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है.

Jio – Airtel – Vi – BSNL से जुड़े नये ग्राहक, देखें क्या कहते हैं TRAI के आंकड़े

Next Article

Exit mobile version