17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 1.2 अरब के पार, नये ग्राहक जोड़ने में जियो सबसे आगे

Telecom Subscribers In India : दूरसंचार नियामक ट्राई की नयी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दूसरी बार 1.2 अरब के पार पहुंच गई है. इससे पहले, मई 2017 में कुल ग्राहक आधार 1.2 अरब का आंकड़ा पार कर गया था. नये ग्राहकों की संख्या और कुल ग्राहक आधार दोनों ही मामलों में रिलायंस जियो सबसे आगे है.

Telecom Subscribers In India : देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दूसरी बार 1.2 अरब के पार पहुंच गई है. नये ग्राहकों की संख्या और कुल ग्राहक आधार दोनों ही मामलों में रिलायंस जियो सबसे आगे है. दूरसंचार नियामक ट्राई ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की मासिक ग्राहक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल दूरसंचार ग्राहकों का आधार अप्रैल के अंत में 0.16 प्रतिशत बढ़कर 120.12 करोड़ हो गया. यह संख्या मार्च, 2024 में 119.92 करोड़ थी.

इससे पहले मई, 2017 में कुल ग्राहक आधार 1.2 अरब का आंकड़ा पार कर गया था. कुल ग्राहक आधार में मोबाइल फोन ग्राहकों का दबदबा बना हुआ है. इनकी संख्या अप्रैल माह में 116.54 करोड़ रही.

279 में डेढ़ महीना Unlimited Calling, Data दे रही Airtel

JIO के इस रिचार्ज प्लान में मिलते हैं 3 महीनों के लिए कई फायदे

UPI के इन यूजर्स को देना पड़ सकता है एक्स्ट्रा चार्ज, ये है वजह

रिलायंस जियो ने इस अवधि में 26.8 लाख नये ग्राहक जोड़कर मोबाइल फोन सेवा खंड में बढ़त हासिल की. इसके साथ जियो का कुल ग्राहक आधार 47.24 करोड़ हो गया.

इसके बाद भारती एयरटेल ने 7.52 लाख ग्राहक जोड़े, जिससे अप्रैल तक इसका ग्राहक आधार बढ़कर 26.75 लाख हो गया.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल को 12.3 लाख और वोडाफोन आइडिया को 7.35 लाख ग्राहकों का भारी नुकसान होने से मोबाइल सेवा खंड की रफ्तार सुस्त पड़ गई.

अप्रैल में एमटीएनएल के 3,702 और रिलायंस कम्युनिकेशंस के 29 वायरलेस ग्राहक कम हुए. अप्रैल में ‘फिक्स्ड लाइन’ उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 3.42 करोड़ हो गई, जो मार्च में 3.37 करोड़ थी.

WhatsApp लाया गजब का फीचर, यह बचाएगा आपका डेटा

इस ट्रिक से वंदे भारत से भी तेज चलने लगेगा Chrome Browser

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें