24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसा फीचर अब कहां मिलेगा! WhatsApp में दिखेंगे Speaker Spotlight समेत ये नए फीचर्स

Whatsapp New Update: वाट्सऐप अपने प्लेटफ़ॉर्म पर कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कॉलिंग अपडेट समेत कई फीचर्स को लॉन्च किया है. जिन्हें जानने के बाद आपके WhatsApp चलाने का अंदाज बदल जाएगा.

Whatsapp New Update: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जानेवाला इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग कंपनी WhatsApp ने फिर अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला दिया है. WhatsApp में “Calling Update” नाम से एक नया फीचर आने वाले हफ़्तों में डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप के लिए उपलब्ध होगा.

इस अपडेट में ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग, डिवाइस पर वीडियो कॉल के लिए यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी और स्पीकर पर स्पॉटलाइट जैसे फीचर शामिल होंगे .आगे डिटेल में इसके बारे में बताया गया है.

Also Read – Whatsapp लाया Imagine फीचर, यूजर्स अब AI की मदद बना सकेंगे फोटो

ऑडियो के साथ स्क्रीन शेयरिंग

WhatsApp में अगस्त 2023 से वीडियो कॉल के लिए स्क्रीन-शेयरिंग सपोर्ट फीचर देखने को मिल रहा है. अब तक यूजर अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते थे, लेकिन इस नए अपडेट के आ जाने के बाद अब यूजर दूसरों के साथ स्क्रीन तो शेयर करेंगे ही, साथ ही ऑडियो शेयर करते हुए कई लोगों के साथ स्क्रीन और वीडियो भी शेयर कर पाएंगे.

वीडियो कॉल में जुड़ सकेंगे अब 32 लोग

WhatsApp ने वीडियो कॉल में जोड़े जा सकने वाले मेंबरर्स की संख्या बढ़ा दी है. अब आप एक साथ डेस्कटॉप या मोबाइल पर वीडियो कॉल में 32 लोगों को जोड़ सकते हैं. पहले, यूजर Windows और Mac से Whatsapp पर वीडियो कॉल पर आठ लोगों को शामिल कर सकते थे. इस फीचर से अब आपको ज्यादा लोगों के साथ वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.

Also Read – Facebook और Instagram के बाद Whatsapp पर भी दिखेगा Blue Tick फीचर

Speaker Spotlight फीचर

इस नए अपडेट के जरिए आप जब भी वीडियो कॉल के लिए जुड़ेंगे तब आप आपका ध्यान बात करनेवाले शख्स यानी स्पीकर की तरफ जल्दी चला जाएगा. क्योंकि आप देख पाएंगे कि कौन बात कर रहा है क्योंकि इस फीचर के आने बाद स्पीकर अपने आप हाइलाइट हो जाएगा और स्क्रीन पर सबसे पहले दिखाई देगा.

शानदार ऑडियो और वीडियो क्वालिटी

WhatsApp के इस बार के अपडेट में आपको एक और अच्छा फीचर देखने को मिलेगा, जिससे इसपर वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस और भी शानदार हो जाएगा. क्योंकि इस नए अपडेट में WhatsApp पर MLow कोडेक भी जोड़ा गया है. जिससे मोबाइल यूजर्स को कॉल के दौरान न्वाइज कैंसिलेशन सुविधा के साथ क्लियर आवाज मिलेगी. इसके अलावा इसमें इको कैंसिलेशन भी मिलेगा. दरअसल MLow कोडेक कॉल के दौरान खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी पर भी बेहतर क्वालिटी वाला ऑडियो आउटपुट देता है.

Also Read – WhatsApp New Update: अब यूजर 1 मिनट तक की स्टोरी कर सकेंगे अपलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें