17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 17 Air के नाम से जाना जाएगा सबसे पतला iPhone! ये फीचर्स होंगे खास

iPhone 17 Air की मोटाई के बारे में बात करें, तो रिपोर्ट्स बताती हैं कि आईफोन 17 एयर की मोटाई 6.25mm होगी. अगर यह सच है, तो यह आईफोन के इतिहास का सबसे पतला आईफोन होगा.

iPhone 17 Air: हर साल की तरह ऐपल इस साल भी सितंबर में अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 को लॉन्च करेगा. लेकिन इस बार की स्मार्टफोन सीरीज कुछ खास होने वाली है, क्योंकि ऐसा दावा किया जा रहा है कि ऐपल की ओर से बेहद पतले iPhone को लॉन्च किया जाएगा. इसे लेकर लोगों के मन में जिज्ञासा होने लगी है कि फोन का डिजाइन, उसका वजन और दाम कितना होगा. आइए जानते हैं-

iPhone 17 Air स्पेसिफिकेशंस कैसे होंगे?

iPhone 17 Air मॉडल प्लस मॉडल को रिप्लेस कर सकता है और iPhone 17 और iPhone 17 Pro मॉडल के बीच आ सकता है. iPhone 17 Air की मोटाई के बारे में बात करें, तो साउथ कोरिया के Sisa Journal के हवाले से आईफोन 17 एयर की मोटाई 6.25mm होगी. अगर ऐसा सच है, तो यह आईफोन के इतिहास का सबसे पतला आईफोन होगा, जो iPhone 6 को पीछे छोड़ देगा क्यूंकि उसकी मोटाई 6.9mm थी.

इसके अलावा, एयर मॉडल्स में कुछ खास कलर ऑप्शन भी देखने को मिल सकते हैं. कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसमें 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले के साथ 120hz की रिफ्रेश रेट भी आ सकती है. जो लोग फोन पर बहुत ज्यादा सीरीज या मूवीज देखना पसंद करते हैं उनके लिए ये डिवाइस एक बेस्ट ऑप्शन होने वाला है.

साथ ही, A19 चिपसेट के साथ iOS19 ओएस का सपोर्ट, डायनैमिक आइलैंड, एक सिंगल रियर 48MP और सेल्फी के लिए हैंडसेट में आगे की तरफ 24MP का कैमरा दिया जा सकता है. iPhone 17 Air के कैमरे सेटअप में वाइड एंगल के साथ ऑटोफोकस जैसी खूबियां देखने को मिल सकती हैं. सोशल मीडिया पर अलग-अलग लीक्स में दावा किया जा रहा है कि आईफोन 17 एयर वेरिएंट में एक ऐपल डिजाइन किया गया 5G मॉडेम होगा.

भारत में iPhone 17 Air की कीमत कितनी होगी?

रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 17 एयर की कीमत आईफोन 16 प्लस के समान होगी, जिसकी भारत में कीमत 89,900 रुपये हो सकती है. ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि आईफोन 17 एयर देश में लगभग 90,000 रुपये में लॉन्च होगा.

iPhone 17 में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही Apple, पुराना मॉडल भी होगा रिप्लेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें