23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AI 2024: 100 प्रभावशाली AI विशेषज्ञों की लिस्ट जारी, 3 भारतीयों ने बदल दी तकनीक की दिशा

AI 2024: बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी में काफी तेजी से बदलाव हुआ है और बीते 2 सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने तो पूरी तकनीक की दुनिया में क्रांति ला दी है. एआई के क्षेत्र में तेजी से बदलाव होने में भारतीय AI विशेषज्ञों का काफी योगदान रहा है. इस बीच टाइम मैगजीन ने दुनियाभर के 100 AI प्रभावशाली विशेषज्ञों की लिस्ट जारी की है.

AI 2024: टाइम मैगजीन ने साल 2024 के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दुनिया के सबसे प्रभावशाली AI विशेषज्ञ की सूची जारी की है. आपको बता दें कि टाइम मैगजीन ने दुनियाभर से 100 ऐसे लोगों को चुना है, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में क्रांति लाने का काम किया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में तीन भारतीय भी शामिल हैं. आज के इस लेख में इन्हीं तीन भारतीय AI विशेषज्ञ के बारे में बात करने वाले हैं.

Sundar Pichai ने गूगल AI को दिलाई नई पहचान

इसमें सबसे पहले नंबर हैं गूगल अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई हैं. गूगल एआई को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हाल ही में गूगल ने एआई ओवरव्यू नाम का एक फीचर लॉन्च किया है, जो इंटरनेट पर मौजूद कंटेंट को फिल्टर करके यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब परोसने का काम कर रहा है. इस महीने इंटरनेट पर गूगल ओवरव्यू फीचर सुर्खियों में बना रहा. सुंदर पिचाई गूगल के हर एक ऐप में एआई को इंटिग्रेट करने का काम कर रहे हैं, ताकी यूजर्स के अनुभव को और भी बेहतर बनाया जा सके.

Amazon अलेक्सा के हेड साइंटिस्ट रोहित प्रसाद ने AGI को बतया महत्वपूर्ण

टाइम्स मैगजिन ने अमेजन अलेक्सा के हेड साइंटिस्ट रोहित प्रसाद को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया है. रोहित प्रसाद का मानना है कि AGI यानी आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस की दिशा में काम करना बेहद महत्वपूर्ण है. अमेजन के रिपोर्ट के अनुसार एलेक्सा में AI को इंटिग्रेट करने की दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है. इसके साथ ही एआई को आसान और सरल बनाने का भी काम हो रहा है, जिससे इसकी पहुंच हर एक लोगों तक हो सके और लोग एआई का उपयोग आसानी से कर सकें.

Satya Nadella ने खुद का LLM बनाने में किया निवेश

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला भी माइक्रोसॉफ्ट इंटरफेस में एआई को जोड़ने में सफल रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने खुद का ओपन एआई मॉडल कोपायलट को इसी साल लॉन्च किया, जिससे माइक्रोसॉफ्ट की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है. नडेला ने अपने कॉर्पोरेट कौशल को भी साबित किया है. जब OpenAI के बोर्ड ने नवंबर 2023 में सैम आल्टमैन को अस्थायी रूप से हटा दिया था, तो नडेला ने सभी OpenAI कर्मचारियों को अपनी कंपनी में नौकरी देने की पेशकश की. नडेला ने Microsoft की OpenAI पर निर्भरता कम करने के लिए कदम उठाए, 16 मिलियन डॉलर का निवेश फ्रांसीसी AI लैब Mistral में किया, और Microsoft के अंदर अपनी खुद की लार्ज लैंग्वेज मॉडल बनाने के लिए विश्वस्तरीय शोधकर्ताओं की एक टीम को नियुक्त किया. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस समय सारी दुनिया आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस की ओर आगे बढ़ रही है, ताकी आम इंसान भी एआई उपयोग कर सके.

RIL AGM 2024 Highlights: मुकेश अंबानी बोले- जियो ब्रेन लॉन्च करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

What is Google AI Overview: गूगल के सर्च को लगा एआई का तड़का, आपका काम आसान बनाएगा नया फीचर

Zomato ने AI से बनाये गए फूड इमेज पर लगाया बैन, अब नहीं चलेगी रेस्टोरेंट की होशियारी

Google Search से चुटकियों में हट जाएगा Deepfake Content, तरीका है बड़ा आसान

AI को लेकर भारत में कुछ बड़ा करनेवाली है Google, भाषा और कृषि के बारे में कंपनी ने शेयर किये अपने प्लान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें