21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी के मंत्री को TIME मैगजीन ने माना दुनियाभर में प्रभावशाली, लिस्ट में अनिल कपूर और नंदन निलेकणी भी शामिल

100 Most Influential People in AI 2024: टाइम मैगजीन ने साल 2024 की AI जगत के सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रभाव डालनेवाले लोगों को शामिल किया गया है. टाइम मैगजीन की इस लिस्ट में कई भारतीय नाम भी शामिल हैं.

Time Magazine names Sundar Pichai, Ashwini Vaishnaw, Anil Kapoor, Nandan Nilekani in 100 Most Influential People In AI 2024: अंतरराष्ट्रीय पत्रिका टाइम मैगजीन ने साल 2024 के लिए एआई के क्षेत्र में सबसे ज्यादा चर्चित लोगों की एक लिस्ट जारी की है. साल 2024 की इस लिस्ट में कई भारतीयों शख्सियतों ने भी जगह बनायी है. AI के क्षेत्र में 100 प्रभावशाली लोगों की इस लिस्ट में मोदी सरकार के आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी, गूगल अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और एक्टर अनिल कपूर सहित कई नामों को जगह मिली है. इस लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के दिग्गजों सहित हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जॉनसन के साथ के नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में अहम योगदान दिया.

TIME मैगजीन ने भारत के IT मिनिस्टर के बारे में क्या लिखा है?

AI की दुनिया को प्रभावित करनेवाली शीर्ष 100 शख्सियतों की टाइम की लिस्ट में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव का नाम भी शामिल है. पत्रिका ने भारत की एआई स्ट्रैटजी में अश्विनी वैष्णव की भूमिका को रेखांकित किया है. टाइम पत्रिका ने उनके बारे में लिखा है कि अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भारत अगले 5 वर्षों में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग करने वाले टॉप 5 देशों में शामिल होने को लेकर आशान्वित है. यह मॉडर्न एआई सिस्टम के लिए एक जरूरी कॉम्पोनेंट है. अश्विनी वैष्णव ने अब तक इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर कई चुनौतियों का सामना किया है. भारत का तकनीकी क्षेत्र प्राइवेट रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट में कम निवेश और उन्नत मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम की कमी से जूझ रहा है. इसके साथ ही, शिक्षा प्रणाली को भी उन्नत एआई और सेमीकंडक्टर विकास के लिए आवश्यक विशेष कार्यबल तैयार करने में तेजी लानी होगी.

अश्विनी वैष्णव ने कराया ग्लोबल इंडिया AI समिट

भारत ने जुलाई महीने में ग्लोबल इंडिया एआई समिट होस्ट किया था. इसमें दुनियाभर के 2000 एआई एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया था. इस लिस्ट में ओपेन एआई और माइक्रोसॉफ्ट जैसी 50 बड़ी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी शामिल थे. इस समिट को अश्विनी वैष्णव की अगुवाई में आयोजित किया गया था. भारत सरकार भी देश की कम्प्यूटिंग क्षमता को बढ़ाने के लिए 10,000 से ज्यादा ग्राफिक प्रॉसेसिंग यूनिट बनाने का खाका तैयार करने में जुटी रही है. एआई को बढ़ावा देने में इससे मदद मिलेगी. टाइम ने कहा कि Global IndiaAI Summit में वैष्णव ने टेक्नोलॉजी का लोकतंत्रीकरण करने की आवश्यकता पर बल दिया. मैगजीन ने लिखा है, भारत सरकार ने अपने एआई क्षेत्र काे समर्थन करने के लिए 1.2 बिलियन डॉलर से अधिक की राशि का आवंटन भी किया है.

टाइम की लिस्ट में अनिल कपूर और नंदन निलेकणी भी

टाइम मैगजीन ने एआई की दुनिया को प्रभावित करनेवाली शीर्ष 100 शख्सियतों की लिस्ट में अनिल कपूर को भी शामिल किया है. टाइम ने उनके बारे में लिखा है कि अनिल कपूर ने नयी दिल्ली हाई कोर्ट में कुछ महीने पहले, उनके जैसे दिखने के लिए एआई के इस्तेमाल पर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की है. कोर्ट ने इस आदेश से संस्थाओं को उनके व्यक्तिगत गुणों, छवि या आवाज का दुरुपयोग करने से रोक दिया था. इस मामले पर अनिल कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था, सभी एक्टर्स को खुद की रक्षा का अधिकार है. वहीं, टाइम ने अपनी लिस्ट में इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी का नाम भी शामिल किया है. मैगजीन ने उनके बारे में लिखा है कि नंदन निलेकणी ने 15 साल से ज्यादा समय सरकार के अंदर और बाहर रहते हुए दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में बिताया है.

AI 2024: 100 प्रभावशाली AI विशेषज्ञों की लिस्ट जारी, 3 भारतीयों ने बदल दी तकनीक की दिशा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें