Time Travel करनेवाले ने बताया- 2024 में होगा विश्व युद्ध; और क्या-क्या देखेगी दुनिया
Bizarre News : एक शख्स ने खुद को टाइम ट्रैवलर बता कर भविष्य में होनेवाली घटनाओं को लेकर ऐसे दावे किये हैं, जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती है.
Bizarre Time Travel News : समय यात्रा यानी टाइम ट्रैवल पर दुनियाभर में लंगे समय से बहस चल रही है. लोगों के मन में सवाल उठते रहे हैं कि क्या यह सच में होता है? क्या कोई समय यात्रा कर सकता है? क्या भविष्य में समय यात्रा के लिए टाइम मशीन बन सकती है? लेकिन समय यात्रा की अवधारणा सालों से लोगों को रोमांचित करती रही है. दूसरी ओर, दुनिया में ऐसे कई लोग भी समय-समय पर सामने आते रहे हैं, जिनका दावा होता है कि वे समय यात्रा करके आये हैं. इस बीच एक और शख्स ने खुद को टाइम ट्रैवलर बताते हुए भविष्य को लेकर ऐसे दावे किये हैं, जिन्हें जानकर आपको हैरानी हो सकती है.
खुद को टाइम ट्रैवलर बतानेवाले इस शख्स ने अजीबोगरीब दावा किया है. उसका दावा है कि साल 2024 में आनेवाले महीने खतरनाक होंगे. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें, ताे टिकटॉक पर रेडिएंट टाइम ट्रैवलर नाम के अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें शख्स ने हैरान करनेवाले दावे किये हैं. इस शख्स ने साल 2024 में होनेवाली पांच सबसे डरावनी घटनाओं को लेकर भी दावा किया है. उसने इन घटनाओं में विश्व युद्ध को भी शामिल किया है.
Bizarre: महिला कर रही थी शॉपिंग और पैरों के नीचे से निकल गई जमीन, देखें VIDEO
टाइम ट्रैवलर ने वीडियो में कहा है कि लोगों को इस बात पर यकीन नहीं होगा कि वह एक समय यात्री है. इसके लिए उसने साल 2024 में होनेवाली 5 बड़ी घटनाओं के बारे में बताया. इस शख्स का दावा है कि आगामी 27 मई को अमेरिका में गृह युद्ध शुरू हो जाएगा, क्योंकि टेक्सास खुद को देश से अलग करने की बात कहेगा. इसके बाद, दूसरे देश भी अमेरिका के अलग-अलग राज्यों के पक्ष में आयेंगे, और यह चीज तीसरे विश्व युद्ध में बदल जाएगी.
इसके साथ ही साथ, खुद को टाइम ट्रैवलर बतानेवाले शख्स ने दावा किया है कि आनेवाले 4 जून को मानव और चिंपांजी से मिलकर पहला इंसान बनकर तैयार होगा. वह इंसानों की तरह बोल सकेगा और उसे बंदरों की भाषा की भी जानकारी और समझ होगी. उसके शरीर पर लंबे रोएं होंगे और पूंछ भी होगी. मानव और चिंपांजी से मिलकर बना यह इंसान बंदरों को बोलना सिखानेवाला होगा.
Bizarre: डिजिटल इंडिया में भिखारी ने गले में लटकाया QR कोड, अब छुट्टे का बहाना नहीं कर पाएंगे आप