23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tinder Bumble Date Scam: खाया-पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बारह आना

Tinder Bumble Date Scam: फोन में टिंडर, बंबल जैसे डेटिंग ऐप्स कॉमन हैं. कई लोग यहां पार्टनर ढूंढ रहे हैं, तो कुछ कैजुअल डेट के लिए इन प्लैटफॉर्म्स की जरूरत है. लेकिन डेटिंग और मीटअप के बहाने इन ऐप्स के जरिये बड़ा स्कैम चेन चलाया जा रहा है.

Tinder Bumble Date Scam: युवाओं में डेटिंग ऐप का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. लोगों के फोन में टिंडर, बंबल समेत कई एप्लीकेशन इंस्टॉल हैं. कई लोग यहां पार्टनर ढूंढ रहे, तो बहुतों को कैजुअल डेट के लिए इन एप्लीकेशंस की जरूरत है. लेकिन आप जान कर चौंक जाएंगे कि डेटिंग और मीटअप की आड़ में इन ऐप्स के जरिए बड़ा स्कैम चेन चलाया जा रहा है, जिसके बारे में लोग अवगत नहीं हैं. मेट्रो शहरों के कुछ मॉल्स इस स्कैम का नया अड्डा बनकर उभरे हैं. मॉल में स्थित बार और रेस्टोरेंट्स द्वारा यह स्कैम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. आसपास के मेकअप स्टूडियो में काम करने वाली लड़कियों को रास्ता बनाकर रोज लाखों का फ्रॉड किया जा रहा है.

Tinder Bumble Date Scam: 4 हजार का वोडका शॉट और 40 हजार का रेस्टोरेंट बिल

डेटिंग ऐप्स के फ्रॉड वाले कई तरह के मामले देखने के बाद इस पैटर्न का पता चला है कि पहले लड़कियों द्वारा डेटिंग साइट पर प्रोफाइल बनायी जा रही है, और वहां से युवाओं को रिक्वेस्ट भेजी जा रही है. डेटिंग साइट्स की टर्मिनोलॉजी में मैच होने के बाद चैटिंग की जा रही है, ऑडियो और फोटो शेयर हो रहा है. इसके बाद लड़कियों के पसंद के ही स्थान पर मिलने की बात होती है और इसमें पहले से तय किये गए मॉल, बार और रेस्टोरेंट होते हैं. यहां आते ही लड़कियां ऑर्डर करना शुरू करती हैं, जिसमें एल्कोहल, नॉन वेज और वेज फूड ऐंड ड्रिंक्स, हुक्का इत्यादि शामिल हैं. थोड़े समय के बाद ही एक बिल आता है, जो एक कच्चा बिल होता है जिसमें GST इत्यादि की कोई चर्चा नहीं है. यह बिल 20 हजार से 60 हजार रुपये तक का होता है. जाहिर है, इंतना लंबा-चौड़ा बिल देखकर किसी को भी हैरानी होगी. इस बिल का पेमेंट करने में आनाकानी करने पर 4-5 बाउंसर्स तैयार रहते हैं. साथ ही, लड़की द्वारा भी पुलिस में शिकायत कराने की बात की जाती है. ऐसी स्थिति में साथ गए व्यक्ति के लिए यह बड़ा भुगतान करना आवश्यक हो जाता है.

Tinder Bumble Date Scam: पैसों का नुकसान, अपमान अलग से

हनी ट्रैप या फाइनेंशियल फ्रॉड की बात करें, तो इसका एक गहरा प्रभाव पड़ा है. हमारे एक्सपर्ट साइबर लॉयर अंकित देव अर्पण बताते हैं कि बीते दिनों मेरठ के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने हनी ट्रैप के कारण आत्महत्या कर ली थी. Bumble फ्रॉड में पड़ कर ही शाहदरा के रहने वाले एक 29 वर्षीय युवक को अपने माता के गहने बेचने पड़े और सामाजिक तिरस्कार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. प्रीत विहार के एक युवक को अपनी बाइक और अपना फोन दोनों ही रेस्टोरेंट में जमा करना पड़ा और वहां के बाउंसर से बच कर भागना पड़ा. इसके अतिरिक कई युवा लगातार इस फ्रॉड में पड़ कर आर्थिक नुकसान का सामना कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि साइबर अपराधों के प्रचार-प्रसार पर इतना खर्च होने के बाद भी ऐसे मामले बढ़ रहे हैं, और पुलिस भी इन मामलों पर ठोस कदम नहीं उठा पा रही है. ऐसे में सजगता जरूरी है.

Cyber ​​Fraud Alert: टेलीग्राम पर इनवेस्टमेंट से ऑनलाइन डिटेन्शन तक, खाते से कैसे खाली हो रही गाढ़ी कमाई? कैसे बचें इससे और कहां करें शिकायत?

ALERT: ‘आपका फोन 2 दिन में बंद हो जाएगा’, ऐसा कॉल या मैसेज आपको भी आये तो हो जाएं सावधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें