Budget Phone: अगर आप अपने लिए या प्रियजनों के लिए एक सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं जो रोजमर्रा के कामों को आसान बना सके, तो आप सही जगह पर हैं. बाजार में इतने सारे विकल्प उपलब्ध हैं कि सस्ते स्मार्टफोन में अच्छे प्रॉसेसर, पर्याप्त बैटरी, दमदार कैमरा और दूसरे जरूरी फीचर्स मिलना मुश्किल हो सकता है. हमने सैमसंग, टेक्नो, रियलमी जैसी कंपनियों के कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन की सूची तैयार की है, जो किफायती मूल्य में शानदार फीचर्स देते हैं. इस सूची में 9,000 रुपये तक की कीमत वाले सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन शामिल हैं, ताकि आप आसानी से और सही जानकारी के साथ फैसला ले सकें.
Redmi 13C
Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6100+ सीपीयू का प्रॉसेसर दिया है. वहीं, ये फोन गेमिंग के लिए भी शानदार माना जाता है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलता है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट वाला है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 16GB तक वर्चुअल रैम के साथ 256GB तक का स्टोरेज भी मिल जाता है. ये फोन 4GB/6GB/8GB रैम के विकल्प के साथ आता है और इसमें 128GB/256GB के दो स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं.
पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. यह बैटरी 18W के रैपिड चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कैमरा सेटअप की बात करें, तो Redmi 13C 5G में 50MP का AI प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. साथ ही, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.
Realme Narzo N61
Realme Narzo N61 में 1600 x 720 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है. यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ ही 560nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है, जो रियमली यूआई पर काम करता है. प्रॉसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 1.8गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला UNISOC T612 आक्टा-कोर प्रॉसेसर दिया गया है. वहीं, ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी57 जीपीयू मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo N61 में 32MP Super Clear Camera दिया गया है. बैक पैनल पर मौजूद यह सेंसर एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए रियलमी नारजो एन61 4जी फोन 5000 एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है. इस मोबाइल में यूएसबी टाइप सी पोर्ट तथा 10 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मिलती है.
Tecno Pop 9
टेक्नो पॉप 9 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रिजॉल्यूशन की पेशकश की गई है. TECNO POP 9 5G फोन के चिपसेट की बात करें, तो इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 है. फोन में बढ़िया स्पीड और स्टोरेज प्रदान करने के लिए 8GB रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है. इसके साथ एक्सटेंटेड रैम की मदद से 8GB का सपोर्ट है. यानी आप 16GB तक का उपयोग कर पाएंगे. कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में LED फ्लैश के साथ ड्यूल रियल कैमरा सेटअप और रिंग एलईडी लाइट है. इसमें 48 मेगापिक्सल का आईएमएक्स582 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक वाला प्राइमरी लेंस है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट-फेसिंग लेंस है. बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिससे यूजर्स को लंबा बैकअप मिल जाता है इसे चार्ज करने के लिए 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. TECNO POP 9 5G स्मार्टफोन एंड्राॅयड 14 पर आधारित है.
Samsung Galaxy M14
M14 5G में 6.6 Inch Full HD+ LCD Display दी जाती है, जो 90Hz Refresh Rate के साथ आती है. Samsung M14 5G में 5nm Octa-Core Processor मिलता है, जो 4 और 6GB RAM Support के साथ आता है. M14 5G में ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जाता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. साथ ही, इस फोन में 13MP Front Camera भी दिया जा रहा है. बैटरी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ी खासियत ही इसकी बैटरी है क्योंकि इसमें आपको 6000mAh की बैटरी दी जाती है.
Moto G 05
मोटो जी05 में 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और वाटर टच तकनीक के साथ 6.67-इंच HD+ डिस्प्ले है. प्रॉसेसर की बात करें, तो स्मार्टफोन में MediaTek Helio G81 Extreme प्रॉसेसर के साथ आता है. मोटो जी05 में 50MP का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें पोर्ट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन जैसे फीचर्स हैं. सेल्फी के लिए आपको Moto G05 के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. Moto G05 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गई है. मोटोरोला का दावा है कि फोन दो दिन की बैटरी लाइफ देता है. सॉफ्टवेयर के मामले में Moto G05 आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 चलाता है. इसे दो साल के सुरक्षा अपडेट मिलने की पुष्टि की गई है. मोटो जी05 के साथ आपको IP52 धूल और पानी से सुरक्षा, डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, हाई-रेज साउंड और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है.
15 हजार से भी कम में आते हैं ये टॉप 5 कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन, फीचर्स भी कमाल
20 हजार से सस्ते दमदार गेमिंग फोन्स, जबरदस्त चिपसेट के साथ गेमर्स को मिलेंगे खास फीचर्स