14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Top Smartwatches Under 10000: स्मार्ट फीचर्स वाले ये तगड़े स्मार्टवॉच आते हैं 10 हजार की रेंज में

Top Smartwatches Under 10000: 10 हजार की रेंज वाले ये ब्रांडेड स्मार्टवॉच आपको सिर्फ टाइम ही नहीं बताते, बल्कि आपकी फिटनेस एक्टिविटी भी ट्रैक करेंगे. एक नजर-

Top Smartwatches Under 10000: भारत में स्मार्टवॉच का जबरदस्त ट्रेंड चल रहा है. 5 हजार रुपये की रेंज में एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच मिल जाते हैं. अगर आप अपना बजट बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर देते हैं, तो आपको बहुत बेहतर ऑप्शंस मिल जाते हैं. इस प्राइस सेगमेंट में जो कुछ स्मार्टवॉच आते हैं, उनमें Google मैप्स और व्हाट्सऐप जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है. ये ब्रांडेड स्मार्टवॉच सिर्फ टाइम देखने के काम नहीं आएंगे, बल्कि इनसे आप अपनी फिटनेस एक्टिविटी भी ट्रैक कर सकते हैं. 10 हजार रुपये की रेंज में आनेवाले स्मार्टवॉच पर आइए डालें एक नजर-

Noise Smartwatch Under 10000

नॉइज कंपनी स्मार्ट वॉच के ब्रांड लिस्ट में आगे रहती है. 10 हजार के बजट में आनेवाले इसके स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का डिस्प्ले मिलेगा. इसमें आपको मैक्स क्लेरिटी मिलेगी. अगर आप कम बजट में बेहतर फीचर्स वाला स्मार्टवॉच तलाश रहे हैं, तो यह सही ऑप्शन हो सकता है. इसमें रैपिड हेल्थ मेजरमेंट का ऑप्शन मिलता है. इसमें आप मैसेज में इमोजी भी यूज कर सकते हैं.

स्मार्टवॉच का बाजार लूटने आया यह धांसू प्रोडक्ट, कम दाम में खूबियां ज्यादा

Fire Boltt Smartwatch Under 10000

स्मार्टवॉच के सेगमेंट में फायर बोल्ट पॉपुलर ब्रांड है. Top Smartwatch Under 10000 की अगर आप तलाश कर रहे हैं, तो यह स्मार्टवॉच आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इस किफायती स्मार्टवॉच में 1.85 इंच की स्क्रीन साइज के साथ हाई ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिलता है. इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉइस असिस्टेंस का फीचर भी मिलता है. इसका स्टाइलिश और स्टेनलेस फ्रेम आपका लुक चमका देगा.

Titan Smartwatch Under 10000

घड़ी की बात हो और उसमें टाइटन का नाम न आये, यह हो नहीं सकता. टाइटन ने एनालॉग के बाद अब स्मार्ट वॉच सेगमेंट में भी अपनी पकड़ बना ली है. अगर आपका भी टाइटन से गहरावाला नाता है, तो आप मार्केट में उपलब्ध स्मार्टवॉच के ब्रांड्स में से अपने लिए टाइटन का स्मार्टवॉच चुन सकते हैं. इसमें 1.96 इंच स्क्रीन साइज और ब्राइट पिक्सल रेजोल्यूशन और बेहतर डिस्प्ले कलर्स मिलते हैं.

Budget Smartwatch: 2000 रुपये से कम में आयी Apple Watch जैसी डिजाइन वाली स्मार्टवॉच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें