116 करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स के लिए TRAI ने जारी किया अलर्ट, कहा- भारी पड़ेगी यह गलती

TRAI इस चेतावनी के माध्यम से मोबाइल यूजर्स को साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.

By Rajeev Kumar | February 13, 2025 5:57 PM
an image

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने देश के 116 करोड़ से अधिक मोबाइल यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है. इसमें यूजर्स को स्कैमर्स से सतर्क रहने के लिए कहा गया है. ट्राई का कहना है कि साइबर अपराधी नये तरीके से लोगों को धोखा दे रहे हैं. जैसे- कॉल, मैसेज या अन्य तरीकों से झांसा देकर धोखाधड़ी करना. ट्राई ने यह स्पष्ट किया है कि वह किसी भी मोबाइल नंबर सत्यापन, डिस्कनेक्शन या गैरकानूनी गतिविधियों के लिए कॉल या संदेश नहीं भेजता. ऐसे संदेशों और कॉल्स को फ्रॉड समझकर तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए.

इसके अलावा, ट्राई ने डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के बारे में भी चेतावनी दी है, जिसमें स्कैमर्स सरकारी एजेंसी के नाम पर लोगों को कॉल करके डराते हैं और उनके खिलाफ केस में फंसाने की धमकी देते हैं. इस प्रकार के स्कैम से बचने के लिए यूजर्स को इस तरह की कॉल्स और संदेशों को नजरअंदाज करना चाहिए. किसी भी ऐसे मैसेज या कॉल को संचार साथी प्लैटफॉर्म के चक्षु माॅड्यूल – https://sancharsaathi.gov.in/sfc/ के माध्यम से दूरसंचार विभाग को सूचित करें.

अगर आपको इस तरह के संदिग्ध कॉल या संदेश मिलते हैं, तो आप संचार साथी पोर्टल के चक्षु माड्यूल के माध्यम से उन्हें रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा, संचार साथी ऐप का उपयोग करके आप किसी भी फर्जी कॉल या मैसेज की रिपोर्ट कर सकते हैं. यह ऐप एंड्रॉयड और iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और इसमें आप अपने मोबाइल नंबर और OTP से लॉगिन करके धोखाधड़ी की जानकारी दूरसंचार विभाग तक पहुंचा सकते हैं, जिससे इन स्कैमर्स को ब्लॉक किया जा सके.

इस चेतावनी के माध्यम से ट्राई मोबाइल यूजर्स को साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दे रहा है.

Cyber Fraud पर लगाम लगाने आया Sanchar Sathi App

Exit mobile version