Airtel – BSNL की मौज, Jio – Voda को बड़ा नुकसान, जानिए क्या कहती है TRAI की नयी रिपोर्ट

TRAI New Report: जुलाई में निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स महंगे होने के बाद, यूजर्स की संख्या में गिरावट आई, जबकि एयरटेल और बीएसएनएल के यूजरबेस में सुधार हुआ है. बीएसएनएल के कुल यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

By Rajeev Kumar | December 28, 2024 12:23 PM
an image

TRAI New Report: एयरटेल और बीएसएनएल का यूजरबेस लगातार बढ़ रहा है, जबकि जियो और वीआई के यूजर्स में गिरावट देखी जा रही है. टेलीकॉम नियामक ट्राई की नयी रिपोर्ट के मुताबिक, जियो और वीआई के लाखों यूजर्स कम हो गए हैं, जबकि एयरटेल और बीएसएनएल के यूजर्स की संख्या में वृद्धि हुई है. जुलाई में निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स महंगे होने के बाद, यूजर्स की संख्या में गिरावट आई, जबकि एयरटेल और बीएसएनएल के यूजरबेस में सुधार हुआ है. बीएसएनएल के कुल यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

एयरटेल का क्या हाल है?

ट्राई की अक्टूबर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल ने 19.28 लाख नये यूजर्स जोड़े हैं. सितंबर में कंपनी के 14.35 लाख यूजर्स कम हुए थे, लेकिन अब एयरटेल रिकवरी मोड में है. इसके मार्केट शेयर में बढ़ोतरी होकर यह 33.5 प्रतिशत तक पहुंच गया है. एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर सबसे ज्यादा है और इसकी सफलता का कारण बेहतर कनेक्टिविटी को बताया जा रहा है.

जियो का हाल बेहाल

ट्राई की नयी रिपोर्ट कहती है कि जियो का यूजरबेस लगातार कम हो रहा है. अक्टूबर में कंपनी के 37.60 लाख यूजर्स घटे और सितंबर में भी 79.70 लाख यूजर्स कम हुए थे. हालांकि, जियो अभी भी देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बना हुआ है, लेकिन उसका मार्केट शेयर घटकर 39.9 प्रतिशत हो गया है.

वोडा-आइडिया को भी नुकसान और बीएसएनएल मजे में

वोडाफोन आइडिया का यूजरबेस अक्टूबर 2024 में 19.77 लाख घटा, जबकि सितंबर में 15.5 लाख यूजर्स कम हुए थे. कंपनी का मार्केट शेयर 18.30 प्रतिशत है. इसके विपरीत, सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अक्टूबर में करीब 5 लाख नये यूजर्स जोड़े हैं, जबकि सितंबर में 8.5 लाख यूजर्स जुड़े थे. कुल मिलाकर, बीएसएनएल और एमटीएनएल का संयुक्त मार्केट शेयर बढ़कर 8.22 प्रतिशत हो गया है. तीनों निजी कंपनियों का कुल मार्केट शेयर 91.78 प्रतिशत है.

TRAI New Rule: जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं, उन यूजर्स का भी ख्याल रखें टेलीकॉम कंपनियां, कॉलिंग और SMS के लिए लाएं रीचार्ज प्लान

Jio, Airtel, Vi को चुकानी पड़ी महंगे टैरिफ की कीमत, 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने कहा गुडबाय, BSNL ने काटी चांदी

Exit mobile version