ट्रेन में किन्नर ने एयर होस्टेस की तरह किया यात्रियों का स्वागत, दिल जीत लेगा वीडियो
Transgender Train Hostess : मुंबई लोकल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रांसजेंडर महिला देवी वाघेला ने अपने अनोखे टैलेंट से लोगों का दिल जीता. वीडियो में वह एयर होस्टेस की तरह यात्रियों का वेलकम करती हैं, मुस्कुराते हुए कहती हैं- ''नमस्कार, रेल में आपका स्वागत है.'' और फिर मजाकिया अंदाज में सीटबेल्ट खोलने की सलाह देती हैं. यह वीडियो देवी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया था और अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
Transgender Train Hostess Viral Video: मुंबई लोकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक किन्नर महिला एयर होस्टेस के अंदाज में महिला डिब्बे में यात्रियों को निर्देश देती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह मुस्कुराती हुए कहतीं हैं- ”नमस्कार, ट्रेन में आपका स्वागत है. कृपया सीट बेल्ट खोल लीजिए, क्योंकि ट्रेन अब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचने वाली है.” इसके बाद वह हंसी-मजाक में कहती हैं- ”जितने आपने टिकट निकाले थे, उतने पैसे खत्म हो चुके हैं, कृपया गाड़ी से दफा हो जाएं.”
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मुंबई लोकल का यह वीडियो @devi_waghela_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘ट्रेन होस्टेस आ गई है, ऑन पब्लिक डिमांड’. अब तक इसे 10.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 5.1 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो पर 4 हजार से ज्यादा कमेंट भी आ चुके हैं.
आप भी देखें वायरल वीडियो
यूजर्स का कमेंट- वीडियो ने दिन बना दिया
मुंबई लोकल का वायरल वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है. यूजर्स ने इस वीडियो को सराहा है. एक ने लिखा- ‘छत्रपति शिवाजी महाराज बोलकर आपने संस्कार दिखाए, शानदार!’ वहीं, दूसरे ने कहा, ‘आपने महाराज कहकर दिल जीत लिया, ताई!’ कुछ यूजर्स ने इन्हें ‘रेल परी’ कहकर सराहा. एक अन्य ने कहा, ‘खुश रहना कोई इनसे सीखे,’ और एक ने कहा, ‘यह आज का सबसे खूबसूरत वीडियो है.’ वीडियो ने न केवल लोगों को हंसी दिलाई, बल्कि किन्नर महिला के आत्मविश्वास और मुस्कान ने सबका दिल भी छुआ.
2025 में कोरोना की चौथी लहर आयेगी? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई
Look Back 2024: ‘बदो-बदी’ से लेकर ‘चिन टपाक डम-डम’ तक, ये रहे 2024 के सबसे मजेदार मीम्स