200 से कम में आते हैं JIO के ये दो सस्ते प्लान्स, मिलेगा रोजाना डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स FREE
JIO Cheapest Recharge Plan: 200 रुपये से कम में आने वाले जियो के ये दो प्लान्स आपके लिए फायदेमंद सबित हो सकते हैं. इन दोनों ही प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानने के लिए पढ़ते जाइए यह खबर अंत तक.
JIO Cheapest Recharge Plan: जब से जियो ने अपने टैरिफ को बढ़ाया है, तब से जियो यूजर्स को सस्ते रिचार्ज प्लान खोजने में काफी परेशानी हो रही है. आज हम जियो के दो ऐसे प्लान्स के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें रोजाना डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. खास बात यह है कि जियो के ये दोनों प्लान्स 200 रुपये से कम में आते हैं.
JIO 198 प्रीपेड प्लान में क्या है खास?
सबसे पहले हम बात करेंगे जियो के 198 रुपये प्रीपेड प्लान में मिलने वाले फायदे के बारे में. जियो के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस डेली और रोज 2जीबी डेटा का लाभ मिलता है. इसके साथ ही जियो के इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड एक्सेस भी दिया जाएगा. जियो टीवी पर आप लाइव टीवी चैनल का मजा उठा पाएंगे. जियो सिनेमा पर आप ऑनलाइन मूवीज और डिजिटल कंटेंट को देख पाएंगे वहीं जियो क्लाउड पर आप अपने फोटो, वीडियो, फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स को स्टोर कर पाएंगे. जियो की इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की है.
JIO 199 प्रीपेड प्लान 198 रुपये वाले प्लान से कितना अलग?
टेलीकॉम कंपनी जियो के पास 200 रुपये से कम में 199 रुपये का भी एक प्रीपेड प्लान है. इस प्लान में मिलने वाले फायदे की बात करें, तो इसकी वैलिडिटी 198 रुपये वाले प्लान से थोड़ी ज्यादा मिलती है. जियो के 199 रुपये वाले इस प्लान में 1.5 जीबी रोजाना डेटा मिलता है. इस प्लान से रिचार्ज कराने के बाद यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS रोजाना दिए जाते हैं. इस प्लान में भी आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी र जियो क्लाउड का लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है.
Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल
Mukesh Ambani ने पेश किया Jio AI Cloud, 100GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा FREE, ये है Welcome Offer
Jio Netflix Plans: जियो यूजर्स को एक बार फिर लगा झटका, महंगे हुए ये दो खास प्रीपेड प्लान
Airtel यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज, पहले क्या पढ़ेंगे?