Made In India: 30 करोड़ मोबाइल फोन भारत में किये जा रहे तैयार, एक्सपोर्ट भी बढ़ा
Made In India: केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 10 वर्षों के दौरान 1.28 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन निर्यात किये हैं.
Made In India: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि हम दुनिया में मोबाइल फोन के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक बन गये हैं. आज 30 करोड़ मोबाइल फोन भारत में तैयार किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश में दूरसंचार उपकरण विनिर्माण क्षेत्र स्थापित कर रही है. इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.
केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने पिछले 10 वर्षों के दौरान 1.28 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल फोन निर्यात किये हैं. उन्होंने कहा कि पहले भारत में ज्यादातर मोबाइल फोन आयात किये जाते थे और निर्यात केवल 1,500 करोड़ रुपये का था.
उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि मोबाइल फोन का मूल्यवर्धन 20 प्रतिशत बढ़ा है और ऐसा इसलिए हुआ है कि हमारी सरकार ने एफडीआइ मानदंड बदल दिये हैं.
5999 में 32MP कैमरा वाला Realme फोन, गजब है Amazon सेल की डील