Loading election data...

UPI Circle: एक UPI अकाउंट से कई यूजर कर सकेंगे पेमेंट, जानें क्या है तरीका?

UPI Circle: डिजिटल पेमेंट को आसान बनाने के लिए NPCI यूपीआई पेमेंट में लगातार बदलाव कर रहा है. इस बीच अब एनसीपीआई ने UPI Circle नाम का एक खास फीचर लॉन्च किया है, जो बेहद काम का है. इस फीचर के बारे में जानने के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 16, 2024 7:14 PM

UPI Circle: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NPCI ने डिजिटल पेमेंट की पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से UPI सर्किल नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है. 3 अगस्त, 2023 को UPI संचालन समिति की बैठक के दौरान स्वीकृत UPI सर्किल प्राइमरी यूजर्स को पेमेंट की जिम्मेदारियां सेकेंडरी यूजर्स को सौंपने की अनुमति देता है. इस फीचर से उन लोगों की सहायता मिलने की उम्मीद है, जो अपने फाइनेंस को मैनेज करने के लिए दूसरों पर निर्भर हैं.

UPI सर्किल क्या है?

UPI सर्किल उन यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किया गया है जिनका अपने फाइनेंस पर सीधा नियंत्रण नहीं हो सकता है, लेकिन फिर भी उन्हें डिजिटल पेमेंट करने की आवश्यकता होती है. प्रइमरी यूजर्स अपने UPI खातों को सेकेंडरी यूजर्स के साथ जोड़ सकते हैं, जिससे उन्हें उनकी ओर से पेमेंट करने की ऑप्शन मिलती है.

UPI Circle कितने तरीके से काम करता है?

1. पूर्ण प्रतिनिधिमंडल (Full Delegation): प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को पूर्वनिर्धारित खर्च सीमाओं के भीतर लेनदेन शुरू करने और पूरा करने का अधिकार देता है. इसमें सेकेंडरू यूजर्स को इन लेनदेन को पूरा करने के लिए आगे की स्वीकृति की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

2. आंशिक प्रतिनिधिमंडल (Partial Delegation): इसमें सेकेंडरी यूजर्स लेनदेन शुरू कर सकता है, लेकिन प्राइमरी यूजर्स को अपने UPI पिन का उपयोग करके भुगतान को प्रमाणित और अंतिम रूप देना होता है. इससे बड़े लेनदेन पर अधिक नियंत्रण मिलता है, साथ ही नियमित भुगतान के लिए लचीलापन भी मिलता है. सभी सेकेंटरी यूजर्स को लेन-देन की सुरक्षा के लिए पासकोड या बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (जैसे फिंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान) का उपयोग करना होगा.

UPI Circle से कौन लाभ उठा सकता है?

1. UPI Circle उन व्यक्तियों के लिए लाभदायक है जो अपने डिजिटल पेमेंट्स को मैनेज करने में असमर्थ हैं या अनिच्छुक हैं, लेकिन फिर भी उन्हें वित्तीय सेवाओं तक पहुंच की आवश्यकता है.
2. बुज़ुर्ग परिवार के सदस्य जो वित्तीय प्रबंधन के लिए छोटे रिश्तेदारों पर निर्भर हैं.
3. बच्चे या आश्रित जिन्हें दैनिक खर्चों के लिए धन की आवश्यकता है.
4. घरेलू कर्मचारी जिन्हें डिजिटल लेन-देन करने की आवश्यकता है, लेकिन वे अपने बैंक खातों का प्रबंधन नहीं कर सकते.

Digital payments: डिजिटल पेमेंट में 12.6% की वृद्धि, आरबीआई-डीपीआई ने जारी किया रिपोर्ट

Environmental Protection: पर्यावरण सुरक्षा के लिए वियतनाम की पहल, बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को मिलेगा खास मौका

Meta AI In Hindi: मेटा एआई को मिला 7 नई भाषाओं का सपोर्ट, अब हिंदी में भी पूछ सकेंगे सवाल

WhatsApp Meta AI Studio: व्हाट्सऐप ला रहा रोबोटिक फीचर, एक क्लिक में देगा हर सवाल का जवाब

Next Article

Exit mobile version