12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPI Global: देश से बाहर भी चलेगा यूपीआइ, ऐसे एक्टिवेट करें सर्विस

How To Activate Upi Service For Overseas Google Pay And Phonepe - यूपीआइ सर्विस को श्रीलंका, मॉरिशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस और यूएई को लागू कर दिया गया है.

UPI Goes Global : भारतीय यूपीआइ पेमेंट सर्विस की दुनियाभर में धूम है. मतलब, अगर आप भारत से बाहर घूमने जाते हैं, कई देशों में यूपीआई पेमेंट कर पायेंगे, जिससे आपको ट्रैवलिंग में काफी आसानी हो जाएगी. हालांकि इंटरनेशनल यूपीआइ पेमेंट सर्विस को एक्टिवेट करना होगा, उसके बाद ही आप यूपीआइ पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कर पायेंगे, तो आइए जानते हैं इसके बारे में थोड़ा डीटेल से-

किन देश में घूमने पर मिलेगा फायदा

यूपीआइ सर्विस को श्रीलंका, मॉरिशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस और यूएई को लागू कर दिया गया है. साथ ही एनपीसीआइ ने 10 साउथ एशियाई देशों में रोलआउट कर दिया है. इन देशों को मलेशिया, थाईलैंड, फिलिपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, साउथ कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग शामिल है. साथ ही यूएस, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपियन देशों में जल्द रोलआउट किया जा सकता है. Scam Alert: अकाउंट से उड़ जाएंगे पैसे, न करें यह गलती; ICICI Bank की यूजर्स को चेतावनी

देना होगा बैंक चार्ज

मतलब, अगर आप विदेश घूमने जाते हैं, तो आप यूपीआइ के जरिये इंडियन रुपये में लोकल करेंसी में पेमेंट कर पायेंगे. मतलब आपको रुपये को लोकल करेंसी में कन्वर्ट नहीं कराना होगा. हालांकि, इस दौरान आपको बैंक चार्ज और करेंसी चेंज के एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे.

फोनपे यूजर्स ऐसे एक्टिवेट करें यूपीआइ

फोनपे पर यूपीआइ इंटरनेशनल एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले यूपीआइ ऐप खोलें और अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
इसके बाद पेमेंट सेटिंग सेक्शन में यूपीआइ इंटरनेशनल ऑप्शन चुनें.
उस बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें, जिससे इंटरनेशनल यूपीआइ पेमेंट करना चाहते हैं.
फिर एक्टिवेट बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपना यूपीआइ पिन दर्ज करना होगा. UPI से पेमेंट करनेवालों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई ऑटोमैटिक पेमेंट की लिमिट

गूगल पे से ऐसे करें इंटरनेशनल पेमेंट

सबसे पहले गूगल ऐप ओपन करें.
इसके बाद इंटरनेशनल बिजनेस क्यूआर कोड स्कैन करें.
फिर पेमेंट राशि इंटरनेशनल करेंसी में दर्ज करें.
इसके बाद जिस अकाउंट से इंटरनेशनल पेमेंट करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.
स्क्रीन पर इंटरनेशनल एक्टिवेशन ऑप्शन दिखेगा, जिस पर टैप करना होगा.
इस तरह यूपीआइ इंटरनेशनल एक्टिव हो जाएगा.

1. कौन-कौन से देश यूपीआई पेमेंट सपोर्ट करते हैं?

यूपीआई सर्विस श्रीलंका, मॉरिशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस, यूएई सहित 10 साउथ एशियाई देशों में उपलब्ध है, जैसे मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, साउथ कोरिया, जापान, ताइवान, हांगकांग. जल्द ही इसे यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपियन देशों में भी रोलआउट किया जाएगा.

2. क्या यूपीआई इंटरनेशनल पेमेंट के लिए बैंक चार्ज देना होगा?

हाँ, विदेश में यूपीआई का उपयोग करने पर आपको बैंक चार्ज और करेंसी एक्सचेंज चार्ज का भुगतान करना होगा.

3. फोनपे यूजर्स यूपीआई इंटरनेशनल को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं?

फोनपे पर यूपीआई इंटरनेशनल एक्टिवेट करने के लिए, यूपीआई ऐप खोलें, प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, पेमेंट सेटिंग्स में यूपीआई इंटरनेशनल ऑप्शन चुनें, बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें और एक्टिवेट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करें.

4. गूगल पे से इंटरनेशनल पेमेंट कैसे करें?

गूगल पे ऐप खोलें, इंटरनेशनल बिजनेस क्यूआर कोड स्कैन करें, पेमेंट राशि इंटरनेशनल करेंसी में दर्ज करें और उस अकाउंट को सेलेक्ट करें जिससे आप पेमेंट करना चाहते हैं. फिर इंटरनेशनल एक्टिवेशन ऑप्शन पर क्लिक करें.

5. यूपीआई इंटरनेशनल का क्या लाभ है?

यूपीआई इंटरनेशनल के माध्यम से आप विदेश यात्रा करते समय भारतीय रुपये से सीधे लोकल करेंसी में पेमेंट कर सकते हैं. इससे करेंसी कन्वर्जन की आवश्यकता नहीं होती और आपकी ट्रैवलिंग आसान हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें