24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Circle to Search: कंप्यूटर पर कर सकेंगे सैमसंग फोन वाला इस खास फीचर का इस्तेमाल, तरीका बड़ा आसान

Circle to Search: अब आप भी अपने कंप्यूटर पर सैमसंग वाले सर्कल टू सर्च फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इस फीचर से आपका ब्राउजिंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर होने वाला है. ऐसे में यह फीचर क्या है और कौसे काम करता है? इन चीजों को समझने के लिए पढ़ते जाएं यह लेख.

Circle to Search: गैलेक्सी एआई के सर्कल टू सर्च फीचर को अब आप अपने कंप्यूटर पर भी यूज कर पाएंगे. यह सर्कल टू सर्च फीचर फिलहाल विंडोज और मैकओएस के ब्राउजर के बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है. इस फीचर को जल्द ही स्टेबल वर्जन के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा.

विंडोज और मैकओएस के लिए बीटा चैनल में उपलब्ध है यह फीचर

सर्कल टू सर्च वर्तमान में विंडोज और मैकओएस के लिए बीटा चैनल में उपलब्ध है. इसके अलावा, इस सुविधा को वर्तमान में विंडोज और मैकओएस के लिए “सर्च विद गूगल लेंस” के रूप में लेबल किया गया है, जबकि क्रोमओएस पर इसे “ड्रैग टू सर्च” कहा जाता है.

क्रोम 128 बीटा के साथ मैकओएस या विंडोज पर, यूजर्स ओवरफ्लो मेनू से “सर्च विद गूगल लेंस” का सेलेक्शन करके इस नई फीचर का उपयोग कर सकते हैं. आसान पहुंच के लिए इस विकल्प को साइड पैनल पर भी पिन किया जा सकता है. क्रोमओएस की बात करें तो, इसके यूजर्स एड्रेस बार में नए गूगल लेंस आइकन पर क्लिक करके इस फीचर को ट्रिगर कर सकते हैं.

गूगल लेंस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने वाली किसी भी चीज को खोजने में करेगा मदद

इस सर्कल टू सर्च फीचर के साथ, डेस्कटॉप यूजर्स अब कंप्यूटर स्क्रीन पर किसी भी चीज को केवल उसके चारों ओर एक बॉक्स को खींचकर सर्च कर सकते हैं. क्रोम 128 बीटा के लिए कंपनी के रिलीज नोट में इस नए फीचर के बारे में बताया गया है कि क्रोम में गूगल लेंस आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने वाली किसी भी चीज को खोजने में मदद करेगा. आप जो वीडियो देख रहे हैं, लाइवस्ट्रीम में स्लाइड या वेबपेज पर इमेज में सर्च करें. Google Lens आपको वहीं, आपके टैब में जवाब देगा और आप अपनी नई जानकारी के साथ ब्राउज करना जारी रख सकते हैं.

आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि यह फीचर अगले कुछ हफ्तों में macOS और Windows दोनों के लिए Chrome के स्टेबल चैनल में आने की उम्मीद है. उसके बाद, हर यूजर्स ऊपर बताए गए तरीके से इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे.

Google Chrome में जुड़े 3 AI फीचर्स, ज्यादा टैब्स खोलकर रखने वालों के लिए आया ये खास ऑप्शन

Tech Tips: क्या आपके क्रोम ब्राउजर की स्पीड हो गई है स्लो, फॉलो करें ये टिप्स, सुपर फास्ट हो जाएगी स्पीड

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें